निशा शर्मा।
बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक उमेश शुक्ला की अगली फिल्म में आपको 102 साल के अमिताभ बच्चन दिखाई देंगे। बुधवार को फिल्म का ट्रेलर लांच किया गया है। ट्रेलर लांच के बाद ही ट्रेलर सोशल मीडिया पर टॉप फाइव में ट्रेंड करने शुरु हो गया। फिल्म में बॉलीवुड की दो जानी-मानी हस्तियां नजर आ रही हैं-अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर। दोनों करीब 26 साल बाद एक साथ इस फिल्म के जरिये लोगों को हंसाते दिखेंगे।
फिल्म की कहानी बाप-बेटे के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जिसमें उम्र को लेकर हास्य पैदा किया गया है। कहानी ओर फिल्मांकन दोनों की सरल नजर आ रहे हैं, लेकिन सरलता में हास्य का पुट बड़ी बात है। बाप की भूमिका में अमिताभ नजर आ रहे हैं जो करीब 102 साल के हैं और उनके बेटे की भूमिका में ऋषि कपूर हैं जिनकी उम्र 75 साल है।
अमिताभ बच्चन एक ऐसे पिता की भूमिका में हैं, जो धरती पर सबसे ज्यादा उम्र की जिन्दगी जीने का रिकार्ड बनाना चाहता हैं। वहीं बेटे के तौर पर ऋषि कपूर खुद को वृद्ध मान चुके हैं। वह अपनी दिनचर्या वृद्ध लोगों की दिनचर्या की तरह रखते हैं जबकि उनके पिता बने अमिताभ को मौज मस्ती करते देखा जा सकता है। शायद यही कारण हैं कि दोनों की जिन्दगी में भिन्नता के चलते बाप अपने बेटे को वृद्ध आश्रम भेजना चाहता है।
फिल्म 4 मई को रिलीज होगी। अमिताभ बच्चन, ऋषि और परेश रावल इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। बताते चलें कि दोनों अभिनेताओं ने 1991 की फ़िल्म ‘अजूबा’ में काम किया था। कई हिट फ़िल्मों का हिस्सा रहे अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर एक साथ ‘अमर अक़बर एंथनी’, ‘कभी कभी’, ‘कुली’ और ‘नसीब’ जैसी फ़िल्मों में साथ काम किया है।