बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी राज्यसभा के लिए गुजरात से नामांकन भर दिया है। गुजरात में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए चुनाव होना है। दो सीटों के लिए अमित शाह और स्मृति ईरानी उम्मीदवार हैं। अगर वोटों का हिसाब लगाया जाए तो इन दोनों उम्मीदवारों की जीत लगभग तय मानी जा रही है।
नामांकन के समय गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और पार्टी के अन्य कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। आठ अगस्त को गुजरात में राज्यसभा चुनाव होने वाले हैं। राज्य से कुल 11 राज्यसभा सदस्यों में से एक स्मृति ईरानी का कार्यकाल आने वाली 18 अगस्त को खत्म हो रहा है।
स्मृति ईरानी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में अमेठी से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा था, लेकिन वो हार गईं थी। हालांकि स्मृति ईरानी को मानव संसाधन विकास मंत्रालय की अहम जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। इसके बाद स्मृति को कपड़ा मंत्रालय और हाल ही में उन्हें सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया है।