डोकलाम को लेकर एक बार फिर ड्रैगन की नापाक कोशिशें सामने आ रही हैं। मीडिया की खबरों की मानें तो विवादित क्षेत्र में चीन के 1800 सैनिकों ने डेरा डाला हुआ है। सैनिक वहां निर्माण कार्य भी कर रहे हैं। अंग्रेजी अखबार के मुताबिक चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के जवान सिक्किम, भूटान-तिब्बत ट्राइजंक्शन के पास स्थाई रूप से रह रहे हैं। बताया जा रहा है कि चीनी सेना इलाके में दो हेलीपैड बना रही है और सड़कों को भी अपग्रेड किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि भारत के सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने सितंबर में आशंका जताई थी कि चीन विवादित क्षेत्र में ताकत आजमाने की कोशिश करता रहेगा इसलिए चुंबी वैली में सैनिकों को तैनात किया गया है। इसी साल डोकलाम को लेकर दोनों देशों के बीच लंबा गतिरोध भी चला था। 28 अगस्त को भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच टकराव खत्म हुआ था लेकिन बीच-बीच में खबरे आती रही कि चीन ने अपनी सेना पूरी तरह से इलाके से हटाई नहीं है।