कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर बयान देने के मामले में बीएसपी ने अपने नेशनल कॉर्डिनेटर के खिलाफ कार्रवाई की है। बीएसपी चीफ मायावती ने राहुल गांधी को लेकर गलत बयान देने के लिए नेशनल कॉर्डिनेटर जय प्रकाश सिंह को पद से हटा दिया है।
मायावती ने कहा है, ‘मुझे पता चला कि बीएसपी के नेशनल कॉर्डिनेटर जय प्रकाश सिंह ने पार्टी की विचारधारा के खिलाफ बात कही है। दूसरे दलों के नेताओं के बारे में दिया गया बयान उनकी निजी राय है। पार्टी विचारधारा से अलग बयान देने की वजह से उन्हें तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया गया है।’
बीएसपी नेता जय प्रकाश सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया था। बीएसपी नेता ने कहा था, ‘राहुल गांधी अपने पिता से अधिक अपनी मां जैसे दिखते हैं और सोनियाजी विदेशी मूल की हैं। इसलिए राहुल जी कभी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हो सकते।’
इसके अलावा जय प्रकाश ने अपनी पार्टी की मुखिया मायावती को पीएम पद का दावेदार बताया था। उन्होंने कहा, ‘मौजूदा वक्त की मांग है कि मायावती प्रधानमंत्री बनें। मायावती दबंग नेता हैं और वही नरेंद्र मोदी और अमित शाह से टक्कर ले सकती हैं।’