जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को आतंकियों ने आत्मघाती हमला किया, जिसमें में एक पुलिस और सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए हैं। पुलिस के मुताबिक आतंकवादी शनिवार तड़के 3:04 बजे पुलवामा जिले की पुलिस लाइन में घुसे और एक सुरक्षा चौकी पर ग्रेनेड फेंककर गोलीबारी की।
घायलों को सेना के श्रीनगर के 92 बेस अस्तपाल मे भर्ती कराया गया है। फिलहाल घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। जवानों पर फायर तब किया गया जब वे ऑपेरशन के लिए निकल रहे थे। सीआरपीएफ और पुलिस के जवान को इमारत को घेर कर अज्ञात आतंकियो की तलाश शुरू हो गयी गई है। खबर है कि पुलिस क्वाटर में तीन से चार आतंकी छुपे हो सकते हैं।
सुरक्षाबलों को आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई मे इसलिए परेशानी आ रही है कि पहले सुरक्षाबलों को पुलिस के परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है ताकि छुपे आतंकियो को आसानी से मार गिराया जा सकें। यहां पर दोनों ओर से गोलाबारी की भी खबर है।
वीडियो- जम्मू पुलिस ने पाकिस्तान उच्चायोग से दुजाना का शव ले जाने को कहा
उधर उत्तरी कश्मीर के बारामुला के सोपोर के हयगाम मे भी आतंकियो ने सेना के कैस्पर गाड़ी पर फायर किया लेकिन इस हमले किसी के घायल होने की खबर नहीं है।