अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में बुधवार को एपल के सीईओ ने आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस मोबाइल के साथ एप्पल वॉच 2 और एयरपॉड्स इयरबड्स लान्च किया है। आईफोन 7 और सेवन प्लस में ऑडियो जैक नहीं है। यानी हेडफोन या ईयरफोन लगाकर गाने वाने नहीं सुन सकेंगे। कंपनी ने फ्यूचर को ध्यान में रखते हुए वायरलेस इयरफोन लॉन्च किए हैं। जिसे एयरपॉड नाम दिया गया है। एयरपॉड एपल वॉच और आईफोन दोनों से कनेक्ट हो सकेंगे। लेकिन आपको खरीदना अलग से होगा। आईये जानते हैं। एप्पल वॉच 2 और एयरपॉड्स में क्या है खास…
– एप्प्ल ने सेकंड जेनेरेशन स्मार्ट वॉच Apple Watch 2 भी लॉन्च किया है।
– देखने में यह पुरानी स्मार्टवाच जैसी ही है और इसके डिजाइन में कोई खास चेंज नहीं किया गया है।
– इसकी खासियत यह है कि इसमें इन्बिल्ट GPS दिया गया है।
– सबसे अलग दिखाने के लिए इसमें नाइकी के फिटनेस एप के साथ Pokemon Go एप भी दिया गया है। गेम खेलने के साथ वॉकिंग करते हुए हेल्द पर कंट्रोल रखने का ये नया तरीका हो सकता है।
– यह वॉच यह 50 मीटर तक स्वीम प्रूफ – वॉटर प्रूफ होगी और तैरने से बर्न हुई कैलोरी का हिसाब भी रखेगी।
– इसके साथ नाइकी स्टाइल के चार कलर्स के स्ट्रैप भी लॉन्च किए गए हैं।
– AirPods के साथ नया प्रॉडक्ट, वायरलेस इयरबड्स भी लॉन्च किया गया। इसमें Apple W1 चिप है।
– इसकी बैटरी लाइफ 5 घंटे की है। इसे एप्प्ल की किसी भी डिवाइस के साथ पेअर किया जा सकेगा।
– एयरपॉड्स की कीमत तकरीबन 25 हजार रुपए (159 डॉलर) है। अक्टूबर में इसकी शिपिंग शुरू हो जाएगी।
– ये सेंसर डिटेक्शन टेक्नोलॉजी पर काम करता है। ये अब तक के ईयरफोन की तुलना में बेहतरीन साउंड देगा ।