मुलायम कांग्रेस से गठबंधन के विरोध पर कायम

वीरेंद्र नाथ भट्ट।

समाजवादी पार्टी के पितामाह मुलायम सिंह यादव कांग्रेस से गठबंधन के विरोध पर कायम हैं। मुलायम सिंह ने रविवार को शहर बन चुके इटावा जिले के अपने पैत्रक गांव में वोट डाला। इटावा समेत 12 जिलों की 69 सीटों पर तीसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है। वह अपनी पत्नी साधना गुप्ता और बहू अपर्णा यादव के साथ वोट डालने पहुंचे।

मतदान के बाद मुलायम ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी जीत रही है और अपने दम पर सरकार बनाएगी। मुलायम ने कांग्रेस का नाम लेने से परहेज़ किया। मीडिया से बातचीत के समय साधना गुप्ता ने जिद  की कि उनकी फोटो भी टेलीविज़न में आनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोद लिए जाने के बयान पर मुलायम ने कहा कि वो तो न जाने क्या क्या कहते रहते हैं। सच तो यह है की उत्तर प्रदेश ने समाजवादी पार्टी को गोद ले लिया है।

उधर, कांग्रेस के नेता मीम अफज़ल ने गठबंधन का बचाव करते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव जो कह रहे हैं उसमें कोई बड़ी बात नहीं है। समाजवादी पार्टी के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हैं और हम आश्वस्त हैं कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी 11 मार्च को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद गठबंधन की सरकार बनाएंगे।

 29 जनवरी को लखनऊ में कांग्रेस-समाजवादी पार्टी के गठबंधन की घोषणा के बाद से ही मुलायम सिंह लगातार इसका विरोध करते रहे हैं। उन्होंने कहा था कि गठबंधन की कोई जरूरत ही नहीं थी। हम 2012 की तरह इस बार  भी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *