नकल नहीं करने देंगे योगी

लखनऊ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज में नकल नहीं चलेगी। इसलिए परीक्षार्थियों को अपनी पढ़ाई पर विशेष ध्‍यान देना होगा। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं। लखनऊ में कंट्रोल रूम बनाया गया है जो सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खुला रहेगा। सीएम के आदेशों पर अमल करते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने व्‍यवस्‍था चाक-चौबंद बना ली है। लोग नियंत्रण कक्ष और बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर व व्हाट्सऐप नंबर पर अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं।

बता दें कि पिछली सरकार के कार्यकाल में इतना अंधाधुंध नकल चल रही थी कि उससे प्रतिभावान परीक्षार्थी निराश हो रहे थे। बिहार में तो नकल का एक अलग ही कीर्तिमान बनाया गया था, जिसकी चर्चा मीडिया में सुर्खियां बन गई थी। अब उत्‍तर प्रदेश में भाजपा सरकार ने नकल की इस बुराई को दूर करने का फैसला किया है।

उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अमरनाथ वर्मा को नकलविहीन परीक्षाएं कराने के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए थे। इन आदेशों पर कदम बोर्ड ने कुछ पहल की। शिक्षा बोर्ड का लखनऊ में एक कंट्रोल रूम है, जिसका नंबर 0522-2236760 है। यह नंबर काम के दिनों में सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक काम करेगा। यानी लगातार 12 घंटों तक लोग यहां पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए यूपी बोर्ड के अपर सचिव शिवलाल को नोडल अधिकारी बनाया गया है। बोर्ड ने शिवलाल के वाट्सएप नंबर 9454457241 पर भी सीधे शिकायतें या सुझाव भेजने के लिए लोगों से कहा है।

नकल रोकने के लिए बोर्ड के कदम यहीं पर नहीं रुक रहे हैं। बोर्ड ने जिला,  मंडल और मुख्यालय स्तर के अधिकारियों का एक वाट्सएप ग्रुप भी बनाया है, जिस पर भी इन शिकायतों को डाला जाएगा,  ताकि संबंधित अधिकारी उस पर अमल कर कार्रवाई कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *