अक्षय कुमार को फिल्म क्षेत्र के सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड नेशनल फिल्म अवार्ड के लिए चुना गया है। यह पहली बार है जब 49 साल के अक्षय कुमार को राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाएगा। अक्षय कुमार को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में ‘बेस्ट एक्टर’ की श्रेणी में नामांकित नहीं किया गया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर अक्षय के फैन्स ने काफी विरोध जताया था।
ट्वीटर पर अक्षय कुमार को बधाईयों का तांता लग गया है, क्या लिख रहे हैं लोग और क्या प्रतिक्रिया रही अक्षय कुमार की राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने को लेकर आईये आपको बताते हैं-
अक्षय कुमार ने लिखा है कि यह खुशी का लम्हा है, बहुत मुश्किल हो रहा है अपनी खुशी को जाहिर करना, धन्यवाद-
#NationalFilmAwards : Best Actor for Rustom,countless emotions,very hard to express my gratitude right now but still tried,a big THANK YOU🙏🏻 pic.twitter.com/Wo7mfi6dI8
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 7, 2017
गिरीश जौहर नाम से ट्वीट में लिखा गया है कि अक्षय कुमार ने एक बार और बाजी जीत ली, रूस्तम के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीता-
Ek baar aur BAAZI jeet li !!! @akshaykumar wins the Best Actor for #Rustom …. 64th #NationalFilmAwards 😎😎😎😎😎😎😎😎😎😎😎😎😎😎😎😎😎
— Girish Johar (@girishjohar) April 7, 2017
विशाल सोनी के नाम से ट्वीट किया गया है कि अक्षय यह पुरस्कार के पात्र हैं-
So good to see that #AkshayKumar wins the best actor for #NationalFilmAwards . very well deserving @akshaykumar
— Vishal Soni (@bevishalsoni) April 7, 2017
शाह प्रीतम के ट्वीटर हैंडल से लिखा गया है कि अक्षय ने दिखा दिया कि वह पुरस्कार के हकदार हैं-
Filmare didnt recognize #AkshayKumar works for Rustom & Airlift & today he proved by winning #NationalFilmAwards
Proud of U Sir!!!👏🇮🇳☺— Shah Preetam (@shahpreetamg) April 7, 2017
निमीष हलकर के नाम से ट्वीट कर लिखा गया है कि मैं अक्षय कुमार को पुरस्कार मिलने को लेकर बहुत खुश हूं-
https://twitter.com/nimishhalkar/status/850240201767084033
बता दें कि अक्षय कुमार को 2016 में आई उनकी फिल्म ‘रुस्तम’ के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेता’ चुना गया है। यह फिल्म मुंबई के प्रसिद्ध नेवी अधिकारी के एम नानावती केस पर आधारित थी। जिसमें अक्षय कुमार ने एम नानावती का किरदार निभाया था।