आज हनुमान जयंती है। सुबह से ही देशभर के मंदिरों में संकट मोचन भगवान हनुमान की विशेष पूजा अर्चना की जा रही है। साथ ही दर्शन के लिए लोगों की भीड़ देखी जा रही है। श्रद्धालु भक्त लड्डुओं का भोग लगाकर घर परिवार में सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं। इस बार हनुमान जयंती बेहद खास है। क्योंकि इस बार भी वही सुखद संयोग बन रहे हैं, जो शास्त्रों में हनुमानजी के जन्म के समय बताए गए हैं। इससे पहले ऐसे संयोग 120 बाद पहले भी बने थे। सोशल मीडिया पर राजनीतिज्ञ और आम लोग हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दे रहे हैं और क्या कह रहे हैं आईये आपको बताते हैं-
सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने लिखा भगवान हनुमान हम सबको साहस, शक्ति और स्वास्थ्य दें-
May Lord Hanuman bless us all with courage, strength & good health on this #HanumanJayanti.
— Col Rajyavardhan Rathore (Modi Ka Parivar) (@Ra_THORe) April 11, 2017
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि भगवान हनुमान हमें सफलता का आशीर्वाद प्रदान करें-
On auspicious occasion of #HanumanJayanti I pray to Lord to shower his blessings & help us walk on the path of success in a righteous way. pic.twitter.com/DJavPVRjuM
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) April 11, 2017
गिफ्टी नाम से ट्वीट में कहा गया है कि हनुमान जी का भगवान के प्रति समर्पण एक सशक्त उदाहरण है कि हम भगवान को कितना प्रेम करते हैं-
Devotion of Hanuman Ji for HIS GOD Shri Ram is the perfect example of how we should Love GOD! i,e immensely!! 😇 #MSGWishes #HanumanJayanti
— ❤Gίƒτy թαɾí❤️ (@iHoneyPie) April 11, 2017
हर्ष जैन के नाम से लिखा गया है कि भगवान हनुमान साहस, समर्पण और निष्ठा के प्रतीक हैं हम इनसे जरुर कुछ सीखेंगे-
Lord Hanuman is a symbol of courage, loyalty & ultimate devotion. May we learn something from him. My best wishes on #HanumanJayanti to all.
— Harsh Jain (@ItsHarshJ) April 11, 2017
रामकृष्ण के नाम से ट्वीटर हैंडल में लिखा गया है कि हनुमान जी ने हमेशा गुरु भक्ति और सेवा में अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था-
https://twitter.com/PtRamkrishna/status/851299871470477313
ऋतुराज गोडसे के ट्वीट में हनुमान जयंती पर राम मंदिर को बनवाने की बात कही गई है-
जय श्री राम #HanumanJayanti
जाग उठो अंजनी के लल्ला,राम मंदिर बनानाहै !
जैसे जलाई थी लंका,वैसे पाकिस्तान जलाना है ! @PMOIndia @manoj310882— ऋतुराज गोडसे (@Ruturaj1Hindu) April 8, 2017