नौकरीपेशा लोगों के लिए खुशखबरी है अब पीएफ निकालना होगा और भी आसान। जी हां, अब ये लोग अपना पीएफ एक मोबाइल ऐप के जरिए निकाल सकते हैं। सरकार ने इस ऐप को ‘उमंग’ नाम दिया है।
लोकसभा में श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने बताया कि ईपीएफओ ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करके ऑनलाइन दावा निपटान प्रक्रिया का विकास कर रहा है।
हालांकि सरकार ने अभी तक इसके क्रियान्वयन की कोई समय सीमा तय नहीं की है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक ये सुविधा शुरू करने के लिये सभी कार्यालयों को केंद्रीय सर्वर से जोड़ना तकनीकी रूप से जरूरी है।
दत्तात्रेय ने कहा कि 31 मार्च 2016 तक कुल 3।76 करोड़ सदस्य इसमें योगदान दे रहे थे। इसमें से 1।68 करोड़ के यूएएन को आधार से जोड़ दिया गया है।
बताया जाता है कि EPFO को भविष्य निधि की निकासी, पेंशन निर्धारण या पीड़ित परिवार द्वारा समूह बीमा प्राप्त करने के लिये करीब एक करोड़ आवेदन प्राप्त होते हैं।
ईपीएफओ ने अपने सदस्यों के लिए आधार कार्ड के साथ साथ बैंक अकाउंट नंबर और उसका IFSC कोड अनिर्वाय कर दिया है।