केंद्रीय कैबिनेट ने वीवीआईपी कल्चर के खिलाफ एक बड़ा फैसला लेते हुए लालबत्ती के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। अब एक मई के बाद से सभी मंत्री और सरकारी अफसर अपनी गाड़ियों में लालबत्ती का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।
केंद्रीय कैबिनेट के फ़ैसले के मुताबिक अब सिर्फ़ आपात सेवाओं की गाड़ियों पर ही लाल बत्ती लगाने की अनुमति होगी।
पंजाब और उत्तर प्रदेश की नई सरकारों की पहल के बाद अब केंद्र सरकार ने भी वीआईपी कल्चर खत्म करने के लिए ये बड़ा कदम उठाया है। नियम के मुताबिक कैबिनेट मंत्री समेत कुछ चुनिंदा लागों को लाल बत्ती मिलती है।
कैबिनेट के फ़ैसले के बाद से सिर्फ़ राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्य न्ययाधीश और लोकसभा स्पीकर ही अपनी गाड़ी पर बत्ती का इस्तेमाल कर पाएंगे।
पिछले काफी वक्त से देश में बढ़ते वीवीआईपी कल्चर पर लोग सवाल उठा रहे थे। इसके बाद सरकार ने विचार कर कैबिनेट मीटिंग में इस फैसले पर मुहर लगा दी।