निशा शर्मा।
विनोद खन्ना के देहांत के बाद चारों तरफ सन्नाटा पसर गया है। राजनीति हो, खेल जगत हो, अर्थ जगत हो या फिर सिनेमा जगत सभी तरफ विनोद खन्ना को याद किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर लोग विनोद खन्ना को भावभीनी श्रद्धांजलि देे रहे हैं-
विनोद खन्ना का जितना सरोकार सिनेमा जगत से रहा है उससे कम लेकिन प्रभावी नाता राजनीति से भी रहा है, साल 1998, 1999, 2004 और 2014 में वे पंजाब के गुरदासपुर क्षेत्र से भाजपा की ओर से सांसद चुने गए। यह एक कारण भी है कि बीजेपी के नेता उन्हे एक अच्छे इंसान, प्रभावी नेता के तौर पर याद कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्वीटर हैंडल से कुछ तस्वीरें एक साथ ट्वीट की गई हैं … जिसमें योगी आदित्यनाथ, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विनोद खन्ना के साथ नजर आ रहे हैं। जिसके साथ लिखा गया है कि विनोद खन्ना का जाना दुखद, कुछ यादों के साथ…
RIP Mr. #VinodKhanna 💐💐
Some of Best memory 👇 pic.twitter.com/UmrlN2scsW— Krishna (@KrishnaSinghhhh) April 27, 2017
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ट्वीट किया श्री विनोद खन्ना जी एक महान अभिनेता और सरल राजनीतिज्ञ थे… वह हमें याद आएंगे-
Shri #VinodKhanna ji was a great actor and a gentleman politician – will miss him
— Arun Jaitley (@arunjaitley) April 27, 2017
राजनीति के अलावा विनोद खन्ना ने हर क्षेत्र के लोगों को अपने अभिनय का मुरीद बनाया है, क्रिकेटर कपिल देव ट्वीट कर कहते हैं कि हमारे सिनेमा जगत का एक अच्छा अदाकार चला गया। संवेदना के साथ…
Really sad as one of the best entertainers of our film industry leaves us today. Sincere condolences #VinodKhanna
— Kapil Dev (@therealkapildev) April 27, 2017
क्रिकेटर विरेन्द्र सहवाग ने लिखा, इकलौता ऐसा अभिनेता जो अमिताभ बच्चन का प्रतिद्वंदी था… सहवाग आगे विनोद खन्ना की फिल्मों का जिक्र करते – हेरा फेरी, दो और दो पांच अमर अकबर…
RIP #VinodKhanna The only legendary actor who could match or overshadow Mr Bachchan. Hera Pheri, Do Aur Do Paanch, Amar Akbar..
— rahul (@ImmatureBoy_) April 27, 2017
फिल्म जगत में विनोद खन्ना के निधन से जहां एक ओर बाहुबली का प्रीमियर रद्द कर दिया गया है, वहीं दूसरी ओर सिनेमा जगत विनोद खन्ना के निधन से शोक में डूब गया है। दरअसल,, विनोद खन्ना एक लंबे समय के बाद फिर से फिल्मों में सक्रिय हुए थे। सलमान खान की दबंग हो या शाहरुख खान की दिलवाले …इन फिल्मों में विनोद नजर भी आए और लोगों के दिलों में उतरे भी।
फिल्म अभिनेता अनुपम खेर लिखते हैं, विनोद खन्ना जी हम आपकी जिन्दगी से बड़ा आपका शानदार अभिनय हमें याद रहेगा. विनोद जैसे बहुत कम लोग होते हैं… आप बहुत याद आओगे सर….
Will remember #VinodKhanna ji for his larger than life performances & his graciousness. There r very few people like him. Will miss u Sir.🙏
— Anupam Kher (@AnupamPKher) April 27, 2017
अभिनेता अक्षय कुमार लिखते हैं कि विनोद खन्ना के निधन की खबर से दुखी हूं… एक खुशदिल इंसान…सच में एक युग का अंत हो गया, परिवार को मेरी ओर से संवेदनाएं-
Sad to learn about the passing away of #VinodKhanna Sir,one of the most charismatic actors…truly end of an era.Condolences to the family🙏🏻
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 27, 2017
अभिनेता इरफान खान लिखते हैं कि दिल दुखाने वाली खबर है, जिस अभिनेता ने सिनेमा जगत को चमकाया और हमारे दिलों को महकाया… वह अब नहीं रहा, उम्मीद आप जहां भी होंगे खुश होंगे-
Heartbreaking to know that the man who charmed the screens and our hearts, is no more. Hope you're happy, where ever you are #VinodKhanna.. pic.twitter.com/wYlPO7xtRE
— Irrfan (@irrfank) April 27, 2017