आज अक्षय तृतीया है और इस पर्व पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। हिंदू पर्व अक्षय तृतीया को एक पावन पर्व माना जाता है. इस मौके पर लोग घर में नए सामान या सोने के आभूषण खरीदते हैं। बैसाख माह में शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया अक्षय तृतीया कहा जाता है। कहा जा रहा है कि सोने की खरीददारी में तीस प्रतिशत का इजाफा हो सकता है। सोशल मीडिया पर अक्षय तृतीय पर लोग बधाई के साथ साथ उसकी उपयोगिता बता रहे हैं-
आकृति मिश्रा लिखती हैं कि अक्षय का अर्थ होता है कभी समाप्त ना होने वाला, इस दिन जो भी कोई काम करता है उसके परिणाम अच्छे आते हैं-
https://twitter.com/iam_aakritistic/status/857805261133795328
दुबे जी नाम से ट्वीट में लिखा गया है कि इस दिन की सभी को शुभकामनाएं, इस दिन से आपके जीवन में सुख, शांति का हमेशा के लिए वास हो-
May Lord bless you on this auspicious day of #AkshayaTritiya,and May it be a new beginning of greater prosperity, success and happiness. pic.twitter.com/XadRk641nV
— With Maharashtra Congress (@WithCongressMH) April 28, 2017
रोहन गुप्ता के नाम से ट्वीट किया गया है, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंति की सभी को शभकामनाएं-
Greetings on the auspicious occasion of #AkshayaTritiya and #parshuramjayanti. May you be blessed with good health, wealth and happiness pic.twitter.com/Ei7L77z9GN
— Rohan Gupta (@rohanrgupta) April 28, 2017
आर विनायक अय्यर लिखते हैं कि इस दिन भारतीय सोने की खरीददारी करना पसंद करते हैं
1. "#Gold purchases by #India are xpectd 2 pick up heading into #AkshayaTritiya, a #Hindu bullion-buying festival that is ..via @business
— 🇮🇳 R. Vinayakan Aiyër 🇮🇳 (@southvader) April 18, 2017