पेट्रोल पंपों पर ऐसे लगता है चूना

लखनऊ।

ईंधन की कीमतें बढ़ने के साथ ही धांधली के मामले भी बढ़ रहे हैं। अब तो घटतौली के लिए आधुनिक तकनीकों का भी इस्‍तेमाल होने लगा है। लखनऊ के सात पेट्रोल पंपों में चिप और रिमोट कंट्रोल के जरिये इस ईंधन की चोरी का मामला सामने आया है।

एसटीएफ ने बृहस्‍पतिवार को जिला प्रशासन, आपूर्ति विभाग, तेल कंपनियों के प्रतिनिधियों और बाट माप-तौल विभाग की टीमों के साथ इन पेट्रोल पंपों पर छापे मारकर इस घटतौली का पर्दाफाश किया। सभी पेट्रोल पंपों की मशीनों में तेल चुराने के लिए लगाई गई चिप और इनके रिमोट बरामद हुए हैं।

एसएसपी एसटीएफ अमित पाठक ने बताया कि पेट्रोल घटतौली का खेल करने वाला एक बड़ा गिरोह यूपी और दूसरे राज्यों में चिप और रिमोट लगाने का खेल कर रहा था। गैंग से जुड़े राजेंद्र को हिरासत में लिया गया है। उसने चिप और रिमोट लगाने की बात भी कबूली है। इसके बाद एसएसपी अमित पाठक ने पांच विभागों के साथ मिलकर सात टीमें बनाईं और छापेमारी शुरू की।

ऐसे करते थे खेल

पेट्रोल पंप में इस खेल में अमूमन दो से तीन लोग शामिल रहते थे। इसमें एक पेट्रोल डालता था और दूसरा कैश का बैग लेकर खड़ा रहता था। बैग लेकर खड़े रहने वाला पैसों के साथ ही रिमोट रखता था। मौका मिलते ही वह रिमोट दबाकर घटतौली कर देता था। कुछ जगह पर इन दोनों के अलावा तीसरा कर्मचारी जेब में रिमोट लेकर खड़ा रहता था।

एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि ये लोग ग्रीन सर्किट में चिप लगाकर खेल करते थे। कुछ जगह एमसीबी और कुछ जगह पैनल में सर्किट लगाया गया था।

1000 से ज्यादा पंपों में चिप

पेट्रोल चुराने में इस्तेमाल होने वाली चिप और रिमोट एक से दो हजार रुपये में दिल्ली और कानपुर के बाजारों में मिलते हैं। इसे लगाने के एवज में राजेंद्र 40 से 50 हजार रुपये लेता था। राजेंद्र यूपी और दूसरे राज्यों में सक्रिय एक बड़े गैंग का साथी है। उसने एसटीएफ के सामने एक हजार से ज्यादा पेट्रोलपंपों पर चिप लगाने की बात कबूली है। फिलहाल एसटीएफ ने उसकी निशानदेही पर सात जगह छापे मारे हैं।

ऐसे बचें

पेट्रोल पंपों पर ठगे जाने से बचने के लिए आप कुछ आसान उपाय कर सकते हैं। आप अलग-अलग पेट्रोल पंपों से तेल डलवाएं और अपने वाहन की माइलेज समय समय चेक करते रहें। मीटर नजर रखकर भी आप घटतौली से बच सकते हैं। आपने अक्सर देखा होगा कि पेट्रोल पंपों पर आपको गाड़ी को पॉलिश करवाने की पेशकश की जाती है या फिर कोई कर्मचारी आपका ध्यान बंटाने के लिए पूछता कि आप पैसा कार्ड से चुकाएंगे या कैश से।

मीटर को रीसेट करवाना भी आपको नहीं भूलना चाहिए। अगर आप चौकन्ने नहीं हैं तो अक्सर ये मीटर जीरो पर नहीं लाया जाता है। आप यह सुनिश्चित भी करें कि पाइप में पेट्रोल बचा ना रहे। यह भी चेक करें कि कहीं पाइप में बल तो नहीं।

कभी भी राउंड फीगर की रकम देकर तेल नहीं भराना चाहिए। ज्यादातर लोग 500, 1000 या 2000 जैसी रकम अदा करके पेट्रोल या डीजल भरवाते हैं। यह भी देखें कि कहीं दबा तो नहीं रह गया नोजल का बटन। यह भी सुनिश्चित करें कि कहीं तेल की जगह हवा तो नहीं भरवा रहे हैं। ऑटो कट होने के बाद अक्सर आपकी गाड़ी की टंकी में कम तेल जाता है। आपको शिकायत दर्ज करवाना भी नहीं भूलना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *