नई दिल्ली।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 22 ठिकानों पर आयकर विभाग के छापे से भाजपा नेता बेशक लालू को घेर रहे हैं, लेकिन कई नेता ऐसे भी हैं जो अभी भी लालू के पक्ष में हैं। कुछ नेता तो इस मामले में बयान देने से बच रहे हैं।
राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि बीजेपी सुनियोजित तरीके से राजद अध्यक्ष लालू यादव की राजनैतिक हस्ती को खत्म करना चाहती है। इसके लिए पूरी कहानी गढ़ी गई है। उनका यह प्रयास सफल नहीं होगा। हम सब साथ हैं और साथ ही रहेंगे। हम सब डटकर मुकाबला करेंगे।
कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि अभी कार्रवाई चल रही है, चलने दीजिए। हम सब एक साथ हैं, जो होगा आगे देखा जाएगा। कांग्रेस नेता और मंत्री अवधेश सिंह भी लालू के बचाव में उतरे हैं। उन्होंने लालू का बचाव करते हुए कहा कि राजनीति से प्रेरित होकर यह कार्रवाई की गई है।
जदयू नेता पवन वर्मा ने कहा, हमने गठबंधन राजद पार्टी से किया था, न कि लालू यादव से। कानून अपना काम कर रहा है, उसे अपना काम करना चाहिए। जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि आयकर विभाग की छापेमारी के बारे में अभी हमें कुछ नहीं कहना है। जदयू नेता श्याम रजक ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है। इस मामले में ज्यादा बोलना ठीक नहीं। जदयू के प्रवक्ता और विधान परिषद सदस्य संजय सिंह ने कहा है कि यह आयकर विभाग का मामला है और इस बारे में कुछ बोलना ठीक नहीं होगा।