नौशेरा में पाकिस्तानी चौकी तबाह कर भारतीय सेना ने दुश्मन को दिया करारा जवाब

ओपिनियन पोस्ट
भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रहे सीजफायर उल्लंघन का पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। मंगलवार को भारतीय सेना ने नौशेरा में पाकिस्तान की चौकी तबाह करने का वीडियो जारी किया है। जिसमें नौशेरा पाकिस्तानी चौकी को तबाह होते हुए दिखाया गया है। भारतीय सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल अशोक नरुला ने कहा, घुसपैठ और हाल ही में नियंत्रण रेखा पर दो भारतीय जवानों की निर्मम हत्या के बाद हमने जवाबी कार्रवाई की है। सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए पंजाब प्रांत के नौशेरा में पाकिस्तानी रेंजर्स की पोस्ट को तबाह कर दिया। सेना ने नौशेरा में अपनी कार्रवाई का 30 सेकेंड का वीडियो जारी किया।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि सेना ने पाकिस्तानी सेना की पोस्ट पर एक के बाद एक लगातार 10 से 12 धमाके किए, जिनमें पाकिस्तानी पोस्ट पूरी तरह से तबाह हो गई। सेना ने पाकिस्तानी पोस्ट के बंकरों को निशाना बनाया और उसे पूरी तरह से तबाह कर दिया।
army-spokspersion-ashok-narulaसेना के प्रवक्ता मेजर नरुला कहा , ‘पाक सेना आतंकियों को सीमा पर भेजती है। पाकिस्तान सेना आतंकवादियों की मदद करती है और फायरिंग करके कश्मीर में घुसपैठ करवाता है। ‘ सेना ने यह भी कहा कि वे घुसपैठ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं।
रक्षा प्रवक्ता ने कहा, पाकिस्तान रेंजर्स ने 15 और 16 मई की दरमियानी रात को भी राजौरी जिले के तीन क्षेत्रों में नियंत्रण रेखा पर अग्रिम चौकियों एवं असैन्य इलाकों में गोले दागे थे। नौशेरा सेक्टर में 13 मई को नियंत्रण रेखा के पास असैन्य इलाके में मोर्टार दागे जाने की घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी और तीन अन्य लोग घायल हो गए थे।
बता दें कि सीमा पार से लगातार हो रही गोलाबारी में 2,694 परिवारों के करीब 10,042 लोग प्रभावित हुए हैं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने मृतकों के निकटतम रिश्तेदार को तत्काल एक-एक लाख रुपए राहत राशि देने और घायलों को भी आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

One thought on “नौशेरा में पाकिस्तानी चौकी तबाह कर भारतीय सेना ने दुश्मन को दिया करारा जवाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *