टीम इंडिया के लिए नए बॉलिंग कोच के लिए जहीर खान का नाम सामने आया है। बताया जा रहा है कि ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने ट्वीट किया कि जहीर खान बॉलिंग कोच के लिए सबसे योग्य हैं। वहीं कुंबले भी जहीर को इस मामले में बेस्ट मानते हैं। बीसीसीआई की मीटिंग में बोर्ड के सीईओ राहुल जौहरी, संयुक्त सचिव अमिताभ चौधरी और कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी मौजूद थे। कुंबले ने बैठक में कहा कि भले ही मुझे स्पिनर बॉलिंग का अनुभव है, लेकिन फास्ट बॉलिंग के लिए एक्सपर्ट फास्ट बॉलिंग कोच ही ठीक रहेगा।
बता दें कि जहीर खान आईपीएल में डेयरडेविल्स दिल्ली के कप्तान हैं। आईपीएल-10 में उन्होंने 11 मैचों में 10 विकेट झटके। जहीर 92 टेस्ट में 311 विकेट और 200 वनडे में 282 विकेट झटक चुके हैं। वो रिवर्स स्विंग करने में माहिर हैं। यॉर्कर बॉल्स के महारथी हैं। युवा फास्ट बॉलर्स का मार्गदर्शन करने में हमेशा आगे रहते हैं। 2011 के वर्ल्ड कप में जहीर टीम इंडिया के मेन बॉलर भी थे, जब टीम ने वर्ल्ड कप जीता था। वो साथी बॉलर्स का मार्गदर्शन भी करते थे।
बॉलिंग कोच पद के लिए चर्चा में आने के बाद मीडिया से जहीर ने कहा, ‘अभी बीसीसीआई ने मुझसे संपर्क नहीं किया है। मैं तो तैयार हूं कि मुझे मौका मिले और मैं टीम इंडिया को अपनी सेवाएं दे सकूं। हां, पहले जरूर ऑफर आया था, लेकिन तब मैं डेयरडेविल्स का नेतृत्व करने का इच्छुक था।’