सचिन तेंदुलकर की डॉक्यू-ड्रामा फिल्म ‘सचिन अ बिलियन ड्रीम्स’ रिलीज़ हो गई है। फिल्म को काफी सराहा जा रहा है। माना जा रहा है कि टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली ने भी ‘सचिन अ बिलियन ड्रीम्स’ फिल्म देखी जिसके बाद उन्होंने ट्विटर पर ऐसा संदेश पोस्ट किया। यही नहीं कांबली ने अपने ट्विटर पेज पर अपनी और सचिन की बेमिसाल फोटो डालते हुए लिखा- ‘मास्टर-ब्लास्टर आई लव यू’
@sachin_rt .Dear Master Blaster.I Love You pic.twitter.com/DAAcgT0ka7
— Vinod Kambli (@vinodkambli349) May 27, 2017
बता दें कि शुरुआती दिनों में सचिन और कांबली की जोड़ी सुर्खियों में रही। कई पूर्व क्रिकेटर्स ने कांबली को सचिन के मुकाबले ज्यादा प्रतिभाशाली माना था। आखिरकार सचिन ने विश्व क्रिकेट में अपना अलग स्थान बना लिया। सचिन 24 साल तक क्रिकेट खेले, जबकि शुरुआती सफलता के बाद कांबली नहीं चमके।
पिछले कुछ सालों से दोनों के रिश्तों में कुछ खटास सी आ गई थी। कांबली ने अपनी नाकामयाबी का आरोप जाने-अनजाने में सचिन तेंदुलकर पर मढ़ दिया। इसके बाद इन दोनों जिगरी दोस्तों के बीच में संबंध सामान्य नहीं दिखे, लेकिन अब कांबली के ट्वीट से ऐसा लग रहा है कि दोनों दोस्त एक बार फिर करीब आ रहे हैं और इसकी शुरुआत विनोद कांबली ने कर दी है।
गौरतलब है कि सचिन और विनोद कांबली ने हैरिस शील्ड के सेमीफाइनल में नाबाद 664 रन की चमत्कारिक साझेदारी की थी। सचिन 326 और विनोद कांबली 349 रन पर नाबाद रहे थे। मुंबई के आजाद मैदान पर शारदाश्रम विद्यामंदिर टीम के स्कूली खिलाड़ियों की इस जादुई बल्लेबाजी से जुड़ी यादें भी इस फिल्म में शामिल हैं।