आेपिनियन पोस्ट
अमृतसर। स्वर्ण मंदिर में आज देश विरोधी नारे लगाए गए। खबर है कि ऑपरेशन ब्लूस्टार की 33वीं बरसी पर आज (मंगलवार) सुबह स्वर्ण मंदिर के अंदर हजारों की तादाद में लोग मौजूद थे, वहीं पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे। अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में छिपे हथियारबंद आतंकवादियों को खदेड़ने के लिए 1984 में ऑपरेशन ब्लूस्टार चलाया गया सैन्य अभियान था।
अमृतसर समेत पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था सख्त
‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ के 33 साल पूरे होने से पहले अमृतसर समेत पंजाब के कई भागों में सुरक्षा की सख्त व्यवस्था की गई है। सीआरपीएफ, आईटीबीपी और आरएएफ सहित अर्धसैनिक बलों की करीब 15 कंपनियां राज्य के विभिन्न हिस्सों में तैनात की गई हैं। दअरसल, कई कट्टरपंथी संगठनों ने स्वर्ण मंदिर में छिपे आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिए की गई सैन्य कार्रवाई की बरसी मनाने की घोषणा की थी। अमृतसर में अर्धसैनिक बलों की 7 कंपनियां तैनात की गई हैं जबकि शेष कंपनियां लुधियाना, जालंधर, फगवाड़ा, मोहाली, बटाला और पठानकोट तथा गुरदासपुर जिलों में चौकसी कर रही हैं। केवल अमृतसर में ही करीब 5,000 सुरक्षाकर्मियों को कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए तैनात किया गया है। सीआरपीएफ और आईटीबीपी की पांच कंपनियां और आरएएफ की दो कंपनियां यहां तैनात की गई है। कई स्थानों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है। स्वर्ण मंदिर के आसपास भी सुरक्षा बढ़ाई गई है जबकि परिसर के अंदर एसजीपीसी का कार्यबल निगरानी कर रहा है।
बब्बर खालसा का अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी राजोआना की अपील..
वर्ष 1995 में पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री बेअंत सिंह हत्याकांड के दोषी बलवंत सिंह राजोआना ने सभी राजनीतिक दलों और धार्मिक संगठनों से मंगलवार को ऑपरेशन ब्लूस्टार के 33 साल होने पर शांति और सौहार्द बनाए रखने का अनुरोध किया है। यहां केंद्रीय कारागार से एक पत्र में राजोआना ने सभी सिख धार्मिक और राजनीतिक संगठनों से अपने मतभेद भुलाने और ऑपरेशन ब्लूस्टार के शहीदों को श्रद्धांजलि देने की अपील की। राजोआना के हाथ से लिखे गए दो पन्ने का पत्र को उसकी बहन कमलदीप कौर ने मीडिया को जारी किया था। राजोआना ने सभी धड़ों से अकाल तख्त की पवित्रता बनाए रखने को कहा। उसने लिखा है, हमें बस गुरबानी के जरिए सभी शहीदों को श्रद्धांजलि देनी चाहिए। नारेबाजी मत करें. बब्बर खालसा का अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी राजोआना 31 अगस्त 1995 को हुई पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या का मुख्य दोषी है।
कट्टरपंथी संगठन दल खालसा ने आज अमृतसर बंद का आह्वान भ्ाी किया है। दल खालसा ने अपने सहयोगी संगठनों के साथ गुरूक्षरा रंजीत एवेन्यू से अकाल तख्त तक मार्च करने की भी घोषणा की है। शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंध समिति ने संगठनों से इस मौके पर शांति रखने की अपील की है।
गृह मंत्रालय की तरफ से अलर्ट
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी पंजाब पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए है । दरअसल, पंजाब में पिछले कुछ दिनों के भीतर कार लूटपाट की 12 घटनाएं केंद्रीय जांच एजेंसियों के शक के दायरे में थी। एजेंसियों को आशंका है कि ब्लू स्टार ऑपरेशन की 33वीं बरसी के मौके पर इन कारों का इस्तेमाल कर फिदायीन आतंकी किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम दे सकते हैं।