केंद्र सरकार शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने के मकसद से ‘यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन’ (UGC) और ‘ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन’ (AICTE) को खत्म करने जा रही है। सरकार इसकी जगह पर एक नया हायर एजुकेशन रेग्युलेटर बनाएगी। इस रेग्युलेटर का नाम ‘हायर एजुकेशन एम्पावरमेंट रेग्युलेशन एजेंसी’ (HEERA) रखा गया है।
सरकार को नए हायर एजुकेशन रेगुलेटर HEERA को अमल में लाने में कई नियमों में संशोधन करना होगा। नीति आयोग और मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारी इस योजना पर काम कर रहे हैं।
बताते चलें कि अभी तक हायर एजुकेशन को यूजीसी और AICTE करती थी। सरकार अब इन दोनों की जगहों पर एक सिंगल रेग्युलेटर लाने जा रही हैं।
सिंगल रेगुलेटर लाने के पीछे सरकार का मकसद यूजीसी और एआईसीटीई के बीच क्षेत्राधिकार में होने वाली ओवरलैपिंग को खत्म करना है। नए रेगुलेटर HEERA के बन जाने से शिक्षा के क्षेत्र में कई बड़े सुधार की उम्मीद की जा रही है।
सिंगल हायर एजुकेशन रेगुलेटर की मांग काफी से समय से की जा रही है। यशपाल कमेटी और हरि गौतम कमिटी ने यूपीए सरकार के दौरान इसकी सिफारिश की थी।