नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने सरकारी बैंक पंजाब एंड सिंध बैंक से जीवन बीमा के अपने विभिन्न उत्पादों के लिए हाथ मिलाया है। दोनों के बीच हुए समझौता ज्ञापन (एमओयू) के तहत बैंक जीवन बीमा कंपनी के विभिन्न उत्पादों की अपने ग्राहकों को बिक्री करेगा। उत्तर भारत में बैंक के बेहतर ग्राहक आधार को देखते हुए एलआईसी ने यह समझौता किया है।
पंजाब एंड सिंध बैंक के चेयरमैन और एमडी जतिंदरबिर सिंह और एलआईसी के एमडी बी. वेणुगोपाल ने इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए और एक दूसरे को दस्तावेज सौंपे। इन दोनों अधिकारियों ने इस एमओयू को एक दूसरे के लिए फायदेमंद बताया खासकर पंजाब एंड सिंध बैंक के ग्राहकों को इसका खास लाभ मिलेगा।
इस मौके पर एलआईसी के उत्तर क्षेत्र के जोनल मैनेजर एमआर कुमार, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर राकेश कुमार, रीजनल मैनेजर (बैंकेश्योरेंस) अरविंदर सिद्धू मौजूद थे। वहीं पंजाब एंड सिंध बैंक की ओर से एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एमके जैन और फरीद अहमद, जेनरल मैनेजर आरके बंसल सहित दोनों कंपनियों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।