सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट में छंटनी का साया मंडराने लगा है। खबर है कि कंपनी एक साल के भीतर अपने कई कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने वाली है। कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्लाउड कम्प्यूटिंग पर आधारित सॉफ्टवेयर पर काम कर रही है, जिसके चलते कंपनी में काम कर रहे लोगों की संख्या में कमी की जा सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी क्लाउड सर्विस पर फोकस करने जा रही है और इस वजह से अपने मैनेजमेंट को रिस्ट्रक्चर करने की योजना पर गंभीरता से काम कर रही है।
अब अपना फोकस सॉफ्टवेयर की जगह क्लाउड कंप्यूटिंग और बिजनेस सर्विस पर करने जा रही है। कंपनी के सीईओ सत्या नडेला ने कहा कि वो अब डिजिटल ट्रांसफोर्मेशन करने पर जोर रहेगा। इस बदलाव से सेल्स फील्ड में हजारों नौकरियों पर संकट के बादल छा गए हैं।
कंपनी ने सोमवार को अपने कर्मचारियों को ई-मेल के जरिए इस बात की जानकारी दी है। ई-मेल के जरिए कंपनी ने कर्मचारियों को अपना प्लान बताया है जिसके मुताबिक, कमर्शियल सेल्स को दो सेग्मेंट में बांटा जाएगा- एक सेग्मेंट बड़े कस्टमर्स को टारगेट करेगी और दूसरा स्मॉल और मीडियम क्लाइंट पर फोकस करेंगे। कर्मचारियों को छह इंडस्ट्रीज के साथ अलाइंड किया जाएगा।