एआईएडीएमके नेता वी।के शशिकला फिर खबरों में हैं इस बार वह जेल में मिलने वाली वीआईपी सुविधा को लेकर चर्चा में हैं। बताया जा रहा है कि शशिकला जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है। मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि शशिकला ने जेल के अधिकारियों को रिश्वत दी और बदले में उन्हें फुल वीआईपी की सुविधाएं मिल रही हैं।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सिर्फ शशिकला को नहीं बल्कि करोड़ों रुपए के स्टाम्प पेपर घोटाले में जेल में बंद अब्दुल करीम तेलगी को भी स्पेशल ट्रीटमेंट मिल रहा है। उन्हें तीन-चार सहायक दिए गए हैं, जो उसके पैर-कंधे दबाते हैं।
आपको बताते चले की शशिकला आय से अधिक संपत्ति मामले में चार साल की सजा काट रही हैं। 10 जुलाई को जेल निरीक्षण के बाद ही ये मामला सामने आया है।