ओपिनियन पोस्ट
पीएम मोदी ने स्मृति ईरानी के कद को बढ़ाते हुए उन्हें सूचना प्रसारण मंत्रालय सौंप दिया है। वहीं शहरी विकास मंत्रालय का जिम्मा नरेंद्र सिंह तोमर को सौंपा गया है। आपको बता दें कि स्मृति ईरानी के पास कपड़ा मंत्रालय पहले से ही है। स्मृति ईरानी इससे पहले मोदी सरकार में मानव संसाधन विकास मंत्री थी। लेकिन डिग्री विवाद के बाद पीएम मोदी ने उनका कद घटाते हुए उनसे ये मंत्रालय छीन लिया था और स्मृति की जगह प्रकाश जावड़ेकर को ये मंत्रालय सौंप दिया था।
एनडीए के उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार वेकैंया नायडू के केंद्रीय कैबिनेट से इस्तीफे के बाद स्मृति ईरानी को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं शहरी विकास मंत्रालय का मंत्रालय का जिम्मा वरिष्ठ मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को दिया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस फेरबदल की जानकारी दी है। वेंकैया के पास केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और आवासीय एवं शहरी मामलों के 2 मंत्रालय थे। स्मृति ईरानी के पास अभी टेक्सटाइल मंत्रालय है जबकि तोमर ग्रामीण विकास मंत्रालय का जिम्मा संभाल रहे हैं।