सिनेमा जगत में बाहर से जितनी चमक दिखती है उतनी ही अंदर से वह स्याह है। जब तक फिल्मी पर्दे पर कोई दिखता है वह बिकता है लेकिन जैसे ही वह पर्दे से दूर होता है सिनेमा जगत उसे भूल जाता है। ऐसा ही एक वाकया सामने आया है। पान सिंह तोमर, जॉली एल एलबी और पीपली लाइव जैसी फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी से लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर सीताराम पंचाल आज अपनी जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। एक तरफ कैंसर जैसी बीमारी, तो दूसरी तरफ आर्थिक तंगी ने सीताराम की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। हालात ऐसे हो गए हैं कि उन्होंने खुद फेसबुक पर एक मार्मिक पोस्ट कर लोगों से मदद मांगी है।
हालही में सीताराम पंचाल ने जॉली एलएबी 2 में भी काम किया था, हालांकि उनकी तबीयत उस वक्त भी खराब थी, लेकिन बड़ी मुश्किल से उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग पूरी की। फिल्मों के अलावा वो कई टीवी सीरियल में भी नजर आ चुके हैं। स्लमडॉग मिलिनेयर और बैंडिट क्वीन जैसी हिट फिल्मों में भी सीताराम अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं।
बताते चलें कि सीताराम करीब तीन सालों से कैंसर से लड़ रहे हैं और बिना एलोपैथ के इलाज करा रहे थे लेकिन हालत में सुधार ना होने की वजह से अब वह आयुर्वेद के जरिए इसका इलाज करवा रहे हैं। बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत काफी खराब है और पैसो की तंगी के चलते उनका सही से इलाज नहीं हो पा रहा हैं। ऐसे में अब उनकी मदद के लिए पैसे जुटाए जा रहे है।
सोशल मीडिया पर पंचाल को लेकर एक कैंपेन चलाया जा रहा है। कैंपेन में कहा गया है कि बॉलीवुड के यह एक्टर गंभीर बीमारी कैंसर से जूझ रहे हैं और उन्हें पैसों की सख्त जरूरत है। इसके अलावा सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (CINTAA) ने भी टीवी और फिल्मी कलाकारों से उनकी मदद के लिए गुहार लगाई है।