आपका पैन नंबर निष्क्रिय तो नहीं

नई दिल्ली।

आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 5 अगस्‍त है, लेकिन अभी तो पैन कार्ड बनवाने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं। कारण। किसी के पैन का डाटा आधार से मैच नहीं कर रहा है तो किसी के आधार का डाटा पैन से। इसे ठीक कराने के लिए दोबारा नया पैन कार्ड व आधार कार्ड बनवाना पड़ रहा है। आप यह जानते ही होंगे कि इस बार आयकर रिटर्न भरने के लिए आधार और पैन का लिंक होना अनिवार्य है। डाटा में अंतर होने से दोनों लिंक नहीं हो रहे हैं।

व्‍यवस्‍था का हाल ये है कि पैन व आधार कार्ड बनाने के तमाम केंद्र बंद करा दिए गए हैं। mediaयही वजह है कि लाइनें कुछ ज्‍यादा ही लंबी हो गई हैं। इसी अफरा-तफरी के बीच खबर है कि केंद्र सरकार ने 11.44 लाख पैन कार्ड या तो बंद कर दिए गए हैं या निष्क्रिय कर दिए हैं। वित्त राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने मंगलवार को संसद में कहा था कि ऐसा उन मामलों में किया गया है जहां किसी व्यक्ति को एक से अधिक पैन कार्ड आवंटित कर दिए गए थे।

इसके बाद कई लोगों के मन में ऐसी आशंकाएं हैं कि कहीं उनका भी पैन कार्ड तो बंद नहीं कर दिया गया। गंगवार ने राज्यसभा में लिखित जवाब में कहा था,  27 जुलाई तक 11,44,211 ऐसे पैन की पहचान की गई जिनमें पाया गया कि किसी एक ही व्यक्ति को एक से अधिक पैन जारी कर दिए गए हैं। अब उन्हें या तो बंद कर दिया गया या निष्क्रिय कर दिया गया। उन्होंने कहा, पैन आवंटन का नियम है प्रति व्यक्ति एक पैन। गंगवार ने यह भी बताया कि 27 जुलाई तक 1,566 फर्जी पैन की पहचान की गई।

अब बड़ा सवाल यह है कि कहीं इस सूची में आपका भी नाम तो शामिल नहीं है? यदि आपको ऐसा लगता है तो हम आपके लिए अपने पैन कार्ड के स्टेटस को जानने का तरीका बता रहे हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले इनकम टैक्स की वेबसाइट http://incometaxindiaefiling.gov.in/ पर क्लिक करना होगा। इसके बाद साइट पर KNOW YOUR PAN विकल्प दिखेगा। इस पर क्लिक करें। बता दें कि इस पर किसी भी प्रकार का लॉगिन करने की जरूरत नहीं होगी।

KNOW YOUR PAN पर क्लिक करने के बाद एक नई विंडो खुलेगी। वहां एक फॉर्म मिलेगा। इस फॉर्म में अपना मिडल नेम,  सरनेम और फर्स्ट नेम भरना होगा। ध्यान रहे कि यह पैन कार्ड में लिखे नाम जैसा ही हो। अगर मिडल नेम नहीं है तो इस कॉलम को खाली छोड़ दें।

पैन कार्ड में दी गई जन्म की तारीख डालें। साथ ही मोबाइल नंबर आदि डालकर सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद मोबाइल नंबर पर एक कोड आएगा। अंत में उस कोड को डालकर सबमिट करें। इसके बाद अगली विंडो में आपको खुद ही पता चल जाएगा कि आपना पैन कार्ड एक्टिव है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *