बलात्कार के मामले में जेल की सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम के डेरा सच्चा सौदा से हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है। सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय में की गई छापेमारी में पुलिस को ये हथियार बरामद हुए हैं। इन हथियारों में अत्याधुनिक हथियार भी शामिल हैं जिन्हें देखकर पुलिस हैरान है। इन्हें देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि सजा सुनाए जाने से पहले राम रहीम ने पुलिस से दो-दो हाथ करने की पूरी तैयारी कर रखी थी।
पुलिस को यहां भारी संख्या में मिले हथियारों में अलग-अलग तरह की बंदूकें, रिवाल्वर, कार्बाइन और कई तरह के दूसरे हथियार शामिल हैं। हालांकि कहा जा रहा है कि इन हथियारों में ज्यादातर लाइसेंसी हैं। ये हथियार यहां पर मनाही के बावजूद जमा किए गए थे। दरअसल, जब राम रहीम के मामले में फैसला आना था तो हरियाणा प्रशासन ने ऐहतियातन सिरसा सहित अन्य जिलों में धारा 144 लगा दी थी। इसके बाद सभी से हथियार जमा कराने को कहा गया था। लेकिन जिला प्रशासन के आदेश के बाद भी डेरा मुख्यालय की ओर से सारे हथियार जमा नहीं कराए गए।
सिरसा के सदर थाना में डेरे की ओर से केवल 27 लाइसेंसी हथियार जमा कराए गए जबकि 67 लाइसेंसी हथियार डेरे के नाम हैं। जमा हथियारों में 14 रिवाॅल्वर, 9 गन और 4 राइफलें शामिल हैं। डेरा प्रबंधन ने शनिवार शाम तक की मोहलत मांगी थी। मगर वह वक्त भी पूरा हो गया। इसके बाद सोमवार को जब पुलिस टीम ने डेरा के अंदर तलाशी अभियान चलाया तो डेरे के अंदर से बड़ी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार, डेरे के अंदर से करीब 34 हथियार बरामद हुए। सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार के मुताबिक डेरा के 10 लाइसेंसधारी हथियारों के लाइसेंस रद्द भी हो चुके हैं। डेराप्रेमियों में से कुछ के पास भी लाइसेंसशुदा हथियार हो सकते हैं। उनकी डिटेल आनी बाकी है।
हाई कोर्ट ने दिया था निर्देश
25 अगस्त को पंचकूला में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के काफिले में हथियारों के साथ आए सिक्योरिटी गार्ड पर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने सवाल उठाया था। सरकार से कोर्ट ने 29 अगस्त को पूछा था कि किसके आदेश पर प्राइवेट गार्ड पंचकूला में घुसे। कोर्ट ने निर्देश दिया था कि सरकार सुनिश्चित करे कि किसी भी नाम चर्चा घर में कोई भी हथियार न रहे।
Post Views: 114