दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को भारी तेजी देखने को मिली। सोने की कीमत उछाल के साथ इस साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई है। डॉलर की कीमतों में आई गिरावट और नार्थ कोरिया एवं अमेरिका के बीच चल रहे तनाव को सोने में भारी उछाल का कारण माना जा रहा है। सोने की कीमत में शुक्रवार को आया उछाल इस साल की एक दिन की सबसे बड़ी तेजी है।
शुक्रवार को हुए कारोबार में सोना 990 रुपए की उछाल के साथ बढ़कर 31,350 के स्तर पर पहुंच गया। इसके साथ ही सोने के भाव बीते 10 महीने के उच्चतम स्तर के साथ 31,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए। सोने की कीमत में शुक्रवार को आया उछाल इस साल की एक दिन में होने वाली सबसे बड़ी तेजी है। हालांकि श्राद्ध के चलते ज्वेलरी मार्केट में सुस्ती बनी हुई है।