भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने कमाल करते हुए अपने वनडे करियर की पहली हैट्रिक जमा दी। कुलदीप ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता वनडे में ये कमाल किया। यादव ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के 33वें और अपने 8वें ओवर में ये कारनामा करके दिखाया। उन्होंने अपनी दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार तीन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आउट किया।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे में 50 रनों से मात दी । भारत से मिले 253 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 202 रनों पर सिमट गई। इसी के साथ 5 मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने 2-0 से बढ़त बना ली है।
भारत से मिले 253 रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बहुत खराब रही। टीम के दोनों ओपनर डेविड वॉर्नर और हिल्टन कार्टराइट सिर्फ 1-1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ (59) और ट्रेविस हेड (39) ने जरूर थोड़ी कोशिश की लेकिन लगातार अंतराल में गिरते विकेट ऑस्ट्रेलिया को लक्ष्य से दूर से जाते रहे। आखिर में मार्कस स्टोनिस (62*) ने जरूर कुछ हाथ दिखाए लेकिन टीम को जीत दिलवाने के लिए वो नाकाफी थे। एक तरीके से ऑस्ट्रेलिया अपनी पारी के दौरान एक बार भी टार्गेट के करीब पहुंचता दिखाई नहीं दिया।
भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव ने तीन-तीन तो वहीं हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल को दो-दो विकेट मिले।