ओपिनियन पोस्ट
गांधी जयंती के बाद दिल्ली मेट्रो का सफर आपकी जेब पर भारी पड़ने वाला है। मेट्रो के सफर पर 3 अक्टूबर से आपको पहले से ज्यादा किराया देना होगा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन(DMRC) ने इस साल मई में किराया बढ़ाया था, जो 10 मई से लागू हुआ था, अगले चरण की किराया बढ़ोतरी 1 अक्टूबर से की जाएगी।
नए किराये 1 अक्टूबर से लागू हो जाएंगे लेकिन इसका भार आप पर 3 अक्टूबर से पड़ेगा क्योंकि 1 अक्टूबर को संडे है और 2 अक्टूबर को गांधी जयंती की छुट्टी। शुरुआती 5 किलोमीटर के सफर के किराये में कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके आगे हर स्लैब के लिए आपको 10 रुपये एक्स्ट्रा चुकाने होंगे।
मई में किराया बढ़ाए जाने के बाद से DMRC ने यात्रियों की संख्या में कमी देखी। साल 2016 के जून महीने से तुलना करें तो इस साल जून के महीने में मेट्रो से सफर करने वालों की संख्या काफी कम थी। डीएमआरसी के एमडी मंगू सिंह ने बताया कि कॉरपोरेशन को इस बात की चिंता नहीं है कि फिर किराया बढ़ाने से मेट्रो के यात्रियों की संख्या में और गिरावट आएगी। इस साल मई के महीने से पहले मेट्रो किराये साल 2009 में बढ़ाए गए थे। बिजली लागत समेत बढ़ती संचालन लागत को देखते हुए डीएमआरसी लंबे समय से कियाये बढ़ाए जाने की मांग कर रही थी।