मुंबई।
रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल अगेन ने बॉक्स ऑफ़िस पर कई सारे रिकॉर्ड तोड़ने के बाद अब 200 करोड़ पर अपनी निगाहें जमा ली है और माना जा रहा है कि दूसरा हफ़्ता पूरा होने के साथ फिल्म इस आंकड़े के बहुत करीब तक पहुंच जाएगी। इसने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अजय देवगन को एक नई पहचान दी है।
दीपावली के मौके पर रिलीज़ हुई अजय देवगन एंड गैंग की हिट फ्रेंचाइजी की चौथी कड़ी यानी गोलमाल अगेन ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर रिलीज़ होने के दूसरे रविवार को 13 करोड़ 58 लाख रूपये का कलेक्शन किया है। दूसरा वीकेंड पूरा होने से पहले ही डेढ़ सौ करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली गोलमाल अगेन का नेट इंडिया कलेक्शन अब 167 करोड़ 52 लाख रूपये हो गया है।
ट्रेड एक्सपर्ट के मुताबिक 10 दिनों में औसत साढ़े 16 करोड़ रूपये प्रतिदिन का कलेक्शन करने वाली गोलमाल की इस चौथी कड़ी को दूसरे सप्ताह के सामान्य दिनों में रोज़ तीन से चार करोड़ की कमाई हो सकती है। करीब 100 करोड़ रूपये में बनी गोलमाल अगेन पहले ही साल की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में बाहुबली 2 हिंदी डब के बाद दूसरे नंबर पर है।
गोलमाल में इस बार अजय देवगन, अरशद वारसी , तुषार कपूर , श्रेयस तलपड़े , कुणाल खेमू , जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, मुकेश तिवारी और अश्विनी कालसेकर के अलावा तब्बू , परिणीति चोपड़ा, प्रकाश राज और नील नितिन मुकेश ने भी काम किया।
इस साल जो कारनामा सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान नहीं कर पाए, वह अजय देवगन की फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ ने कर दिखाया है। इस साल बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली-2’ के बाद दूसरे नंबर पर अजय देवगन की फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ है।
वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 200 करोड़ के पार
वैसे बॉक्स ऑफिस पर ‘गोलमाल अगेन’ रिलीज के पहले दिन से ही ‘बाहुबली-2’ को टक्कर देती नजर आ रही है। ‘गोलमाल अगेन’ की इस शानदार परफॉर्मेंस को देखते हुए यह कयास लगाया जा सकता है कि कमाई के मामले में यह ‘बाहुबली-2’ से ज्यादा पीछे नहीं रहेगी। बता दें कि फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ ने अब तक वर्ल्ड वाइड में कुल 215 करोड़ रुपये की कमाई की है।
तोड़ डाले ये रिकॉर्ड
अजय देवगन की यह फिल्म अब तक कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। इसमें सबसे पहले तो इस साल बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में यह दूसरी फिल्म बनकर सामने आई है। ‘बाहुबली-2’ अब भी पहले स्थान पर बनी हुई है। ‘गोलमाल अगेन’ अजय के करियर की सबसे खास फिल्म बन चुकी है जो उनके करियर की बिगेस्ट हिट साबित हो चुकी है।