अजय विद्युत
आपको पार्वती खान के दशक पुराने गीत ‘दरवज्जा खुला छोड़ आई नींद के मारे…’ की याद आ रही होगी। दरअसल बॉलीवुड के हीरो हीरोइनों को कुछ लोग देवता की तरह मानते हैं… हर काम में एकदम परफेक्ट और अत्यंत भाग्यशाली। लेकिन हैं तो आखिरकार वे भी हाड़ मांस के पुतले ही। दिन भर शूटिंग के बाद जब मेकअप उतारते हैं तो वे भी हम आप जैसे साधारण मनुष्य की तरह ही आचरण करते हैं- खुश होते हैं, खीझते हैं, कभी उदास होते हैं तो कभी गीत गुनगुनाते हैं। और वे सर्वशक्तिमान और निडर भी नहीं हैं उनमें से तमाम के अपने अपने डर हैं, भय हैं और वे उन्हीं के साथ जीते हैं। जैसे कोई कॉकरोच से डरता है तो कोई बिल्ली से, कोई पानी से तो कोई अंधेरे से।
आलिया भट्ट
अब आलिया भट्ट को ही ले लीजिए। लाखों नौजवानों की धड़कन बनी ये बेबी वैसे तो बहुत बोल्ड और बहादुर है लेकिन अंधेरे से बहुत डरती है। तमाम कोशिशों के बावजूद वह अभी तक अपनी इस भावना पर काबू नहीं पा सकी है। वह अंधेरे से इस हद तक डरती है कि सोते समय भी खिड़कियां थोड़ी खुली रखती है और बेडरूप में मद्धम रोशनी वाली लाइट जलती रहती है।
बॉलीवुड की ‘ऊलाला गर्ल’ अभिनेत्री विद्या बालन यूं तो काफी हिम्मती है और प्राय: शांत और सौम्य रहती है लेकिन एक बिल्ली के सामने आते ही उसकी सिट्टी पिट्टी गुम हो जाती है। तमाम फिल्मों को अपने कंधों पर बुलंदी तक पहुंचाने वाली विद्या बिल्ली को लेकर अपने डर को काबू नहीं कर पा रही है। एक बिल्ली देखते ही वह दौड़ पड़ती है।
किंग खान के नाम फिल्म इंडस्ट्री पर राज करने वाले शाहरुख खान को भी किसी का डर हो सकता है। परदे पर एक से एक हैरतअंगेज करतब दिखा चुके शाहरुख भी एक चीज से डरते हैं। वह है घोड़ा। यही वजह है कि उनको आपने अक्सर फिल्मों में घुड़सवारी करते या घोड़ों पर करतब दिखाते नहीं देखा होगा। घुड़सवारी को लेकर उनका डर ऐसा है जिससे बादशाह अभी तक नहीं उबर पाए हैं।
अपने हुस्र से परदे पर आग लगाने वाली कैटरीना कैफ ने तमाम फिल्मों एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज स्टंट किए हैं। लेकिन उसका डर भी बहुत दिलचस्प है। वह डरती है टमाटर से। जिन्दगी मिलेगी न दोबारा फिल्म में टमाटर वाले दृश्य की शूटिंग के बाद से उसका यह डर और बढ़ गया है। सुना तो यहां तक गया है कि उन्होंने एक टोमैटो कैचप का लाखों का इंडोर्समेंट भी ठुकरा दिया इसी डर के चलते।
आपके लिए यह यकीन करना मुश्किल होगा कि अभिनेता अर्जुन कपूर का डर भी बहुत अजीबोगरीब है। उनको सीलिंग फैन से डर लगता है। शायद यही वजह है कि उनके घर में एक भी सीलिंग फैन नहीं लगा है। वे जहां जहां जाते हैं वहां भी ठहरने के लिए ऐसा कमरा तलाशते हैं जिसमें कोई सीलिंग फैन न लगा हो।