गुड़गांव में हुए प्रद्युम्न मर्डर केस में एक बड़ा खुलासा हुआ है। मामले की जांच कर रही सीबीआई ने 11वीं के एक छात्र को हिरासत में लिया है। सीबीआई का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी छात्र ने परीक्षा और पेरेंट्स टीचर मीटिंग को टालने के लिए ये हत्या की।
सीबीआई का कहना है कि प्रद्युम्न मर्डर केस की जांच में यौन शोषण का मामला सामने नहीं आया है। सीबीआई अब आरोपी छात्र की कस्टडी की मांग करेगी।
ये मामला रेयान इंटरनेशनल स्कूल का है। इससे पहले स्कूल की बस के कंडक्टर पर हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, सीबीआई का कहना है कि अभी भी आरोपी बस कंडक्टर को क्लीन चिट नहीं दी गई है।
हिरासत में लिए गए छात्र के पिता का कहना है कि वो बेकसूर है और उसे फंसाया जा रहा है। उन्होंने कहा, “मेरे बेटे को सीबीआई ने मंगलवार रात को गिरफ्तार किया। उसने कोई भी अपराध नहीं किया है। उसे माली और टीचरों को इस हत्या के बारे में जानकारी दी थी।”