कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के फैन्स के लिए खुशखबरी है । खबर है कि कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री फिर देखने को मिल सकती है। एक वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू में कपिल ने कहा, ”वह इस समय कनाडा में है। जैसे ही वह वापस आएगा, हम दोबारा मिलेंगे और एक नया शो शुरू करने पर बात करेंगे। उम्मीद है कि हम साथ में नजर आएंगे।’ कपिल ने ये भी कहा कि उनके शो के बाकी साथी भी दोबारा साथ आने को तैयार हैं।’
बताते चलें कि इसी साल मई में दोनों का फ्लाइट में झगड़ा हो गया था। जिसके बाद सुनील, कपिल शर्मा के शो से अलग हो गए थे। हालांकि कपिल ने सुनील से अपने व्यव्हार के लिए माफी मांगी थी और मनाने की भी कोशिश की थी, लेकिन वो नहीं माने थे। इस अनबन के बाद चंदन प्रभाकर, अली असगर और सुगंधा मिश्रा भी शो छोड़कर चले गए थे। हालांकि चंदन ने कुछ दिनों के बाद वापसी कर ली थी।
इस झगड़े के बाद कपिल के शो की टीआरपी को झटका लगा था। शो के ऑफएयर होने के बाद कपिल रिहैब सेंटर में रहे। कपिल ने वापस आने के बाद ये बात कबूली थी कि उन्होंने सुनील के बाद ज्यादा शराब पीना शुरू कर दिया था। हालांकि उन्होंने रिहैब सेंटर से 2 महीने के बजाए 12 दिन में ही वापसी कर ली थी।