नई दिल्ली।
अगर आप अगले 6 महीनों में देश-विदेश में हवाई यात्रा करने का प्लान कर रहे हैं तो फिर केवल 99 रुपये खर्च करके ऐसा कर सकते हैं। यह ऑफर लागू हो चुका है और इसके तहत आप 21 जनवरी तक टिकट बुक करा सकेंगे। इस दौरान आप 15 जनवरी से 31 जुलाई के बीच यात्रा के लिए टिकट बुक करा सकते हैं।
फेस्टिव सीजन के खत्म हो जाने के बाद भी हवाई कंपनियां अपने ग्राहकों को लुभाने में किसी तरह की कोर कसर नहीं छोड़ रही हैं। इस बार ये ऑफर लो कॉस्ट एयरलाइंस कंपनी एयर एशिया ने निकाला है। एयर एशिया देश के बाहर कुछ चुनिंदा शहरों में भी 1499 रुपये में हवाई यात्रा करने का मौका दे रहा है।
कंपनी के नेटवर्क पर मौजूद देश के सात बड़े शहरों बंगलूरू, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, नई दिल्ली, पुणे और रांची के लिए 99 रुपये बेस फेयर पर टिकट बुक करा सकते हैं। यह ऑफर एयर एशिया के सभी नेटवर्क एयरलाइंस पर मिलेगा।
1499 रुपये में विदेश यात्रा
इसके अलावा कंपनी 1499 रुपये के बेस फेयर ऑकलैंड, बाली, बैंकॉक, क्वालालांपुर, मेलबर्न, सिंगापुर और सिडनी शामिल हैं। कंपनी द्वारा जारी स्टेटमेंट के अनुसार यात्री 15 जनवरी से लेकर के 21 जनवरी तक अपने टिकट बुक करा सकते हैं और 31 जुलाई तक यात्रा कर सकते हैं।
कंपनी ने कहा है कि ये डिस्काउंट केवल उन यात्रियों को मिलेगा जो उसके मोबाइल ऐप या फिर वेबसाइट के जरिये अपनी बुकिंग करेंगे। कंपनी का यह ऑफर एयर एशिया इंडिया, एयर एशिया बेरहड़, थाई एयरएशिया, एयर एशिया एक्स और इंडोनेशिया एयर एक्स पर भी मिलेगा।
यात्रियों को डिस्काउंट एयर एशिया के सारे नेटवर्क-एयर एशिया इंडिया, एयर एशिया बरहद, थाई एयर एशिया, एयर एशिया एक्स और इंडोनेशिया एयर एशिया एक्स पर भी उपलब्ध रहेगा। कंपनी ने बताया कि इस छूट का लाभ एयर एशिया की वेबासाइट और एप से टिकट बुक करने पर ही उठाया जा सकता है।
इस साझा वेंचर में टाटा संस लिमिटेड के पास 51 फीसद इक्विटी स्टेक है और मलेशिया की एयर एशिया इंवेस्टमेंट लिमिटेड के पास 49 फीसद की हिस्सेदारी है।