आयकर विभाग ने बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान का मुंबई स्थित अलीबाग में बने फार्म हाउस को सील कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख़ पर आरोप है कि उन्होंने खेती की जमीन पर जालसाजी से एक फार्म हाउस बना लिया था। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग ने इस मामले में शाहरुख को नोटिस भेजकर 90 दिन के भीतर जवाब मांगा है। अगर तय तारीख तक एक्टर जवाब नहीं देते हैं तो विभाग द्वारा उनपर कार्रवाई भी की जा सकती है। खैर, शाहरुख अकेले ऐसे बॉलीवुड सेलेब्रिटी नहीं हैं, जिनपर आयकर विभाग का रेड पड़ा है, इससे पहले ये सेलेब्रिटी भी इस परेशानी का सामना कर चुके हैं।
कहा जा रहा है कि आईटी डिपार्टमेंट ने इस संबध में पिछले महीने शाहरुख को नोटिस जारी किया था। उन्होंने 90 दिनों में इसका जवाब नहीं दिया तो यह बंगला नीलाम किया जा सकता है या शाहरुख पर क्रिमिनल केस के तहत कार्रवाई शुरू की जा सकती है। सुरेंद्र धावले नाम के शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि शाहरुख ने नियमों का उल्लंघन करते हुए यहां मरम्मत कराने के नाम पर नए सिरे से बंगला बनवा लिया। बताया जा रहा है कि फार्म हाउस में स्विमिंग पूल, बीच, प्रायवेट हेलीपैड बना लिए गए हैं। कहा जा रहा है कि इसकी कीमत फिलहाल 14.6 करोड़ रुपए बताई जा रही है, लेकिन इसकी वास्तविक कीमत इससे 5 गुना ज्यादा हो सकती है। जांच में पाया गया है कि यह प्रॉपर्टी शाहरुख के नाम पर नहीं है, लेकिन वे ही इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। इसलिए बेमानी संपत्ति कानून की धारा 2(9) के तहत उन्हें नोटिस भेजा गया है।