केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2018-19 का आम बजट पेश करते हुए इनडायरेक्ट टैक्स की दरों में फेरबदल किया है जिससे कुछ उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी होगी तो कुछ में कमी। कस्टम ड्यूटी और एक्साइज ड्यूटी में फेरबदल से कीमतों में यह परिवर्तन होगा। हम आपको बता रहे हैं कि इस फेरबदल का आपकी जेब पर क्या असर होगा।
बजट में मिडिल क्लास को कोई राहत तो नहीं मिली मगर मार जरूर पड़ी है। जहां बजट के बाद ये खबर आई थी कि पेट्रोल-डीजल के दाम में 2 रुपये की कटौती हो गई है लेकिन अब खबर आई है कि ऐसा नहीं होगा। सरकार ने साफ किया है कि भले ही एक्साइज ड्यूटी घटाई गई है लेकिन जितनी एक्साइज ड्यूटी घटाई गई है उतना इन पर सेस लगाया गया है। इसके चलते पेट्रोल-डीजल सस्ते नहीं होंगे।
पेट्रोल डीज़ल पर एक्साइज़ और सेस का खेल देखें तो बजट में पेट्रोल और डीज़ल पर 8 रुपये का नया ‘रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सेस’ लगाया गया और 6 रुपए का पुराना ‘रोड सेस’ खत्म किया गया। यानी पेट्रोल और डीज़ल पर दो रुपये सेस बढ़ गया है। पेट्रोल और डीज़ल पर बेसिक एक्साइज़ ड्यूटी 2 रुपये घटा दी गई है। इसलिए दो रुपये सेस बढ़ने और 2 रुपये एक्साइज़ ड्यूटी घटने से पेट्रोल की कीमत में बदलाव शून्य रहा है।
बजट में सेस में एक फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। इससे स्वास्थ्य व शिक्षा पर अब 4 फीसद सेस लगेगा। वहीं इनकम टैक्स पर भी एक फीसदी सेस ज्यादा देना होगा जो आपकी जेब पर असर डालेगा। शेयर खरीदने-बेचने पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स 10 फीसद लगेगा।
क्या हुआ महंगा
टीवी पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 15 फीसद कर दी गई है। मोबाइल भी महंगे होंगे क्योंकि इन पर भी कस्टम ड्यूटी 15 फीसद से बढ़कर 20 फीसद कर दी गई है। लैपटॉप भी महंगा हो जाएगा। फूड प्रोसेसिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स पर 5 फीसद कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई है। कारें और मोटरसाइकिलें, फ्रूट जूस, परफ्यूम, सनस्क्रीन, सनटैन, मैनीक्योर व पैडिक्योर का सामान, डेंचर फिक्सेटिव पेस्ट और पाउडर, डेंटल फ्लॉस, शेविंग से पहले और बाद में इस्तेमाल किए जाने वाली प्रसाधन सामग्रियां, डियोडरेंट, स्नान का सामान, परफ्यूम वाले स्केंट स्प्रे, टॉयलेट स्प्रे, टूक और बसों के रेडियल टायर, रेशमी कपड़े, हीरे, कृत्रिम आभूषण, स्मार्ट घड़ियां-वियरएबल उपकरण, फर्नीचर, गद्दे, लैंप, हाथ और पॉकेट घड़ियां, ट्राइसाइकिल, स्कूटर, पैडल कार, पहिये वाले खिलौने, गुड़िया, आउटडोर खेलों के सामान, स्वीमिंग पूल में इस्तेमाल होने वाले उपकरण, सिगरेट और अन्य लाइटर भी महंगे हो जाएंगे।
5000 रुपये तक का मोबाइल 250 रुपये मंहगा हो जाएगा। मोबाइल फोन लिथियम आयन बैटरी पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 15 फीसद कर दिया गया है। वहीं सोने की कीमतें 2 हजार रुपये से ज्यादा बढ़ सकते हैं। चांदी की कीमतें 60 रुपये तक बढ़ सकती है। महंगा टीवी 750 रुपये और एलईडी लैम्प 30 रुपये तक महंगा हो सकता है। पान मसाला 3 रुपये तक महंगा हो जाएगा। इसके अलावा सिगरेट भी 40 रुपये तक महंगी हो जाएगी। जूते 40 रुपये तक महंगे हो जाएंगे।
क्या हुआ सस्ता
काजू, सिल्वर फॉयल, पीओसी मशीनें, फिंगर स्कैनर, देश में तैयार हीरे, सौर बैटरी। इनके अलावा एलएनजी ( लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस), प्रिपेएर्ड लेदर, सौर टेंपर्ड शीशे, कच्चा माल, एक्सेसरीज, माइक्रो एटीएम, आइरिस स्कैनर सस्ते हो जाएंगे। ई-टिकट पर से सर्विस टैक्स कम किया गया है।