राजनीति में कोई स्थायी शत्रु नहीं होता है। सोशल मीडिया पर यूपी के मंत्री शिवपाल यादव के बेटे आदित्य की शादी की फोटो वायरल हो रही है।। इसमें अमर सिंह और उनकी अभिन्न दोस्त जयाप्रदा भी दिखीं। जया इस शाही शादी की दावत मिलने से और शायद वापसी की उम्मीद से गदगद थीं। तभी तो बुधवार को सैफई में हुए तिलकोत्सव में उन्होंने भरी महफिल में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के पैर छूकर आशीर्वाद लिये।
उल्लेखनीय है कि एक समय रामपुर की सपा सांसद जयाप्रदा, अमर सिंह के साथ सपा से अलग हो गयीं थीं। उस समय उन्होंने सपा को काफी भला-बुरा भी कहा था। माना जाता है कि अमर सिंह से नजदीकी के चलते ही जयाप्रदा के प्रति आजम खान का रुख काफी तल्ख रहा है। यूपी में सपा सरकार के सत्ता में आने के बाद 2013 में जयाप्रदा की गाड़ी की लालबत्ती मुरादाबाद के आरटीओ सुरेंद्र कुमार ने उतार दी थी। इसके बाद जयाप्रदा 2014 में लोकसभा का चुनाव हार गईं और उनके राजनीतिक कॅरियर को करारा झटका लगा।
याद करें तो कहना पड़ेगा कि 2015 में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान अमर सिंह ने राज्यपाल राम नाईक के लिए अभद्र टिप्पणी करने पर आजम खान पर तीखी टिप्पणी की थी। इसमें अमर सिंह ने अपने और जयाप्रदा के समाजवादी पार्टी से निष्कासन के लिए खान को ही जिम्मेदार ठहराया था