आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग केस में सीबीआई ने पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्ति को बुधवार सुबह चेन्नई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया। कार्ति लंदन गए हुए थे, वहां से लौटते ही सीबीआई ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिग केस संबंधी जांच में सहयोग न करने की वजह गिरफ्तार कर लिया।
आईएनएक्स मीडिया मामले में अपनी जांच के सिलसिले में सीबीआई ने कार्ति को चेन्नई एयरपोर्ट से सुबह करीब आठ बजे गिरफ्तार किया। कार्ति लंदन से लौटे थे। इस मामले में सीबीआई ने पिछले साल 15 मई को प्राथमिकी दर्ज की थी।
इसमें आरोप है कि साल 2007 में पी चिदंबरम के केंद्रीय वित्त मंत्री रहने के दौरान आईएनएक्स मीडिया को विदेशों से करीब 305 करोड़ रुपये की रकम प्राप्त करने के लिये एफआईपीबी मंजूरी मिलने में कथित अनियमितताएं हुईं। उन्होंने बताया कि आरोप है कि मामले में कार्ति को 10 लाख रुपये मिले थे। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी इस संबंध में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। सीबीआई साल 2006 के एयरसेल-मैक्सिम समझौते में एफआईपीबी मंजूरी देने में कथित अनियमितता की भी जांच कर रही है।
इससे पहले बीती 16 फरवरी को कार्ति के सीए भास्कर रमन को दिल्ली के एक फाइवस्टार होटल से गिरफ्तार किया गया था।