न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर एक ऐसा कैंसर है जो शरीर के हार्मोन पैदा करने वाले हिस्सों में पनपता है। यह एक दुर्लभ बीमारी है। न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर शरीर के न्यूरो एंडोक्राइन सिस्टम में हार्मोन पैदा करने वाली कोशिकाओं में होता है। जो हार्मोन पैदा करने वाली एंडोक्राइन कोशिकाओं और नर्व कोशिकाओं में होता है।
न्यूरो एंडोक्राइन शरीर के फेफड़े, गेस्ट्रोइनटेस्टाइन ट्रैक यानी पेट और इनटेस्टाइन में होती हैं। न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर के कई ग्रेड होते हैं। ग्रेड एक और दो नॉर्मल हैं। वहीं, ग्रेड 3 सबसे ज्यादा खतरनाक है। इस ग्रेड में ये कैंसर का रूप ले लेता है। यदि ग्रेड 3 का ट्यूमर है तो इसके लिए कीमोथेरेपी दी जाती है। ये ट्यूमर सिर्फ दिमाग ही नहीं बल्कि फेफड़े, पेट, पेनक्रियाज और आंतों में भी हो सकता है।
बताते चलें कि अभिनेता इरफ़ान खान इस बीमारी से पीड़ित हैं, शुक्रवार को ही इरफान खान ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर है। जिसके इलाज़ के लिए वह विदेश में इलाज़ के लिए पहुंच चुके हैं।