दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ तीसरा टेस्ट मैच बॉल टैंपरिंग विवाद के कारण लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। अब कहा जा रहा है कि अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अपने रूल बुक को फॉलो किया तो स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर लाइफ टाइम बैन लगाया जा सकता है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कोड ऑफ बिहेवियर के मुताबिक इन दोनों को ये सजा सुनाई जा सकती है।
आईसीसी ने स्टीव स्मिथ पर एक मैच का प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही उनकी पूरी मैच फीस काट ली गई है। मैच के दौरान बॉल टैंपरिंग करने वाले केमरन बेनक्राफ्ट पर मैच फीस का 75 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। उनके खाते में 3 डिमेरिट प्वाइंट भी जोड़े गए हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के नियमों के मुताबिक, मैच के दौरान बॉल से किसी भी तरह की छेड़छाड़ लेवल-2 का अपराध माना जाता है, जिसमें प्लेयर पर 100 पर्सेंट मैच फीस का जुर्माना लगता है और 3 नेगेटिव प्वाइंट्स भी लगा दिए जाते हैं। इतने नेगेटिव प्वाइंट्स एक प्लेयर को कम से कम एक टेस्ट मैच के प्रतिबंधित करने के लिए काफी हैं।
क्या हैं नियम
आईसीसी के अधिनियम 42 के सबसेक्सन 3 में बॉल टेंपरिंग को लेकर बताया गया है। इसमें कहा गया है कि मैच के दौरान प्लेयर्स बॉल में चमक लाने के लिए या अगर बॉल ओस या किसी कारण गिली हो गई है तो उसे पोछने के लिए तौलिये का इस्तेमाल कर सकता हैं लेकिन, अगर वह इसके लिए किसी कृत्रिम पदार्थ का इस्तेमाल करता हैं तो वह अपराध माना जाएगा। इसके अलावा टॉवल का इस्तेमाल भी अंपायर के देखरेख में होना चाहिए।