नई दिल्ली।
उत्तर कोरिया के प्रमुख किम जोंग उन की जिस बीजिंग यात्रा पर चीन ने संशय बनाकर रखा था उससे अब पूरी तरह से पर्दा उठ चुका है। बहरहाल, चीन उत्तर कोरिया का सबसे बड़ा व्यापारिक देश है और करीब 90 फीसद व्यापार उसका चीन से ही होता है। अन्य दस फीसद में भारत समेत दूसरे देश आते हैं। ऐसे में किम की इस यात्रा के बेहद खास मायने हैं।
जोंग की 25 से 28 मार्च तक की चीन यात्रा महत्वपूर्ण है। शी जिनपिंग ने जन वृहत भवन में किम जोंग उन के साथ वार्ता की। शी ने तानाशाह को ‘कॉमरेड चेयरमैन’ कहकर पुकारा, तो किम ने यात्रा को ‘नए युग’ की शुरुआत बताया और कहा कि हाल के कई वर्षों में चीन में बहुत खुशी की बातें हुई हैं।
इस यात्रा ने अमेरिका, जापान समेत दक्षिण कोरिया तक के होश उड़ाने का काम किया था। हद तो तब हुई जब किम के बीजिंग पहुंचने की खबर भी पूरी दुनिया को दो दिन बाद मिली। लेकिन अब चीन की समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने किम जोंग उन और शी चिनफिंग की फोटो रिलीज की है। किम जोंग उन व कोरियाई लेबर पार्टी की केंद्रीय कमेटी चीन व उत्तर कोरिया की दोनों पार्टियों व दोनों देशों के संबंधों पर बड़ा ध्यान देते हैं।
यात्रा के दौरान चीनी राष्ट्रपति दंपति ने किम जोंग उन व उन की पत्नी री सोल जू के लिये स्वागत भोज आयोजित किया। फिर उन्होंने एक साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखा। चीनी पोलित ब्यूरो के स्थाई सदस्य, चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग, पोलित ब्यूरो के स्थाई सदस्य, चीनी केंट्रीय सचिवालय के सचिव वांग हूनिंग, उप राष्ट्रपति वांग छीशान ने क्रमशः संबंधित गतिविधियों में भाग लिया।
कुछ समय पहले चीन की एनपीसी व सीपीपीसीसी भी सफलता से आयोजित हुईं। शी चिनफिंग को सारी पार्टी व पूरे देश की सभी जनता का समर्थन मिला। वे नेताओं का केंद्र बनकर फिर एक बार चीन के राष्ट्रपति व राष्ट्रीय केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष बने। कोरिया प्रायद्वीप की स्थिति तेजी से बदल रही है। बहुत महत्वपूर्ण बदलाव भी हुए हैं।
शी चिनफिंग ने कहा कि चीन-उत्तर कोरिया की परंपरागत मित्रता दोनों पार्टियों व दोनों देशों की पुरानी पीढ़ी वाले नेताओं ने बनाई है, जो दोनों पक्षों का समान मूल्यवान धन है। पुरानी पीढ़ी वाले नेताओं ने समान आदर्श व विश्वास और गहन क्रांतिकारी दोस्ती के साथ एक दूसरे का विश्वास किया, एक दूसरे को समर्थन दिया और अंतरराष्ट्रीय संबंधों के इतिहास में एक सुन्दर कहानी बनाई।
किम जोंग उन ने कहा कि महासचिव शी चिनफिंग ने उत्तर कोरिया-चीन मित्रता व दोनों पार्टियों व दोनों देशों के संबंधों के विकास पर महत्वपूर्ण राय दी। यह सुनकर मुझे बहुत प्रोत्साहन व प्रेरणा मिली। दोनों पक्षों के पुरानी पीढ़ी वाले नेताओं की उत्तर कोरिया-चीन मित्रता बहुत मजबूत है। नई स्थिति में उत्तर कोरिया-चीन मित्रता का विकास करना उत्तर कोरिया का रणनीतिक चुनाव ही है।
दोनों पक्षों ने अपनी अंदरूनी स्थिति भी एक-दूसरे के साथ साझा की। शी चिनफिंग ने कहा कि सीपीसी की 19वीं राष्ट्रीय कांग्रेस में व्यापक रूप से समाजवादी आधुनिक शक्तिशाली देश के निर्माण का महान खाका निश्चित किया गया। वर्ष 2020 तक व्यापक रूप से खुशहाल समाज का निर्माण पूरा होगा। वर्ष 2035 तक समाजवादी आधुनिकीकरण मुख्य तौर पर पूरा होगा।