अंतरिक्ष की दुनिया में भारत ने एक और कामयाबी हासिल की है। आज गुरुवार को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने जीसैट-6ए संचार उपग्रह का सफल लॉन्च शाम चार बजकर, 56 मिनट किया गया। जीसैट-6ए के साथ इसरो के जीएसएलवी-एफ08 मिशन के यहां से करीब 110 किलोमीटर दूर श्रीहरिकोटा के अंतरिक्ष केन्द्र से प्रक्षेपण किया। इस उपग्रह की उल्टी गिनती बुधवार को दिन में एक बजकर 56 मिनट पर शुरू हुई थी। यह इस प्रक्षेपण यान की 12 वीं उड़ान होगी।
बता दें कि जीसैट-6ए की लॉन्चिंग से सेनाओं को दी जाने वाली कम्यूनिकेशन सर्विसेज की गुणवत्ता में और सुधार होगा। कई खूबियों के बीच ही इस सैटेलाइट में प्रयुक्त हुआ छह मीटर लंबा छाते के आकार का एंटेना भी इसकी एक खूबी है। इसरो के मुताबिक यह एंटेना बाकी किसी भी एंटेना से तीन गुना ज्यादा बड़ा है और इसकी वजह से ही किसी भी जगह से मोबाइल कम्यूनिकेशन और आसान हो सकेगा।