काले हिरण का शिकार के 19 साल पुराने मामले में सलमान खान पर फैसला आ गया है। कहा जा रहा है कि सलमान खान को दोषी करार दिया गया है। जबकि अन्य को संदेह के आधार पर बरी कर दिया गया है। बता दें कि सलमान खान सहित सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, नीलम और तब्बू पर जोधपुर की एक अदालत ने फैसला सुनाया है।
इन सभी आरोपियों पर 1-2 अक्टूबर की रात को जोधपुर के कांकाणी गांव में काले हिरण का शिकार करने के आरोप हैं। सलमान खान का असिस्टेंट गावरे फिलहाल फरार चल रहा है। ऐसे में उसके खिलाफ पुलिस की जांच अभी लंबित है। बाकी 6 आरोपियों के ट्रायल हो चुके हैं और जब अदालत ने ये फैसला सुनाया तब सलामान के अलावा सभी आरोपी कोर्ट रूम में मौजूद थे।