वित्त वर्ष 2018 का आयकर रिटर्न भरने के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (सीबीडीटी) ने गुरुवार को नए इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म जारी किए हैं। अब आयकर विभाग आपके बारे में ज्यादा जानकारी लेना चाहता है।
सीबीडीटी की ओर से अधिसूचित किए नए फॉर्म में कुछ नए कॉलम जोड़े गए हैं, जबकि कुछ को हटाया गया है। सबसे अहम बदलाव यह है कि अब नौकरीपेशा लोगों को इनकम टैक्स रिटर्न भरते समय अपना सैलरी ब्रेकअप देना होगा। वहीं व्यापारियों को जीएसटी नंबर और टर्नओवर की जानकारी रिटर्न भरते समय देनी होगी।
सीबीडीटी की ओर से जारी वक्तव्य में यह कहा गया है कि कुछ करदाताओं को छोड़कर सभी सात तरह के फॉर्म ऑनलाइन भरे जाएंगे। विभाग का कहना है कि नए फॉर्म में केवल कॉलम को तर्कसंगत बनाया गया है। बाकी इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग की पूरी प्रक्रिया पिछले साल जैसी ही है।
सबसे जरूरी ITR-1 या सहज को नौकरीपेशा करदाताओं को भरना होगा। इस फॉर्म का इस्तेमाल पिछले साल करीब 3 करोड़ करदाताओं ने किया था। इस फॉर्म में अलग-अलग क्षेत्रों के वेतन विवरणों का उल्लेख करना होगा और उसे ब्रेकअप फॉर्मेट में बताना होगा।