हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। नूरपुर इलाके में कल शाम स्कूली बच्चों की बस 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। जानकारी के मुताबिक 29 बच्चों समेत कुल 32 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्कूली बस बजीर राम सिंह पठानिया मेमोरियल स्कूल की थी। बस नूरपुर के चेली गांव में 200 फुट गहरी खाई गिर गई। यह गांव चंबा और कांगड़ा जिलों की सीमा के नजदीक पड़ता है।
सीएम ने दिए जांच के आदेश
सीएम जयराम ठाकुर ने नुरपूर में हुए दर्दनाक बस हादसे की न्यायिक जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और इन परिवारों को सरकार की तरफ से हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।
नूरपुर के मलकवाल में स्कूली बस के हादसे का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ ।
इस हादसे का हम सभी को गहरा शोक है और मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूँ ।
दुःख की इस घड़ी में सरकार सभी प्रभावित परिवारों के साथ है ।— Jairam Thakur (मोदी का परिवार) (@jairamthakurbjp) April 9, 2018