दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में 6.7 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक ये झटके करीब दोपहर 4 बजकर 11 मिनट पर आए हैं। अभी तक किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है।
बता दें कि भूकंप का केंद्र फगानिस्तान के हिंदुकुश की पहाड़ियों में है। अभी और जानकारी आनी बाकी है। भूकंप का केंद्र हिंदुकुश की पहाड़ियों में करीब 10 किलोमीटर नीचे है।