जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी कर्नाटक के नए मुख्यगमंत्री बन गए हैं। उन्हों ने राजभवन में आयोजित समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ ली। वे दूसरी बार प्रदेश के सीएम बने हैं।
एचडी कुमारस्वा्मी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए कई सियासी दिग्गथज एकसाथ नजर आए। इनमें दिल्लीण सीएम अरविंद केजरीवाल, आंध्र प्रदेश के सीएम एन। चंद्रबाबू नायडू और सीपीएम नेता सीताराम येचुरी शामिल हैं।
कुमारस्वामी के शपथग्रहण में शामिल होने पहुंचे आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने संयुक्त प्रेस वार्ता की। इस दौरान दोनों नेताओं ने कहा कि कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में क्षेत्रीय दलों की एकजुटता दिखेगी।
जेडीएस नेता कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए शिवसेना को मिले न्योते को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन अब संजय राउत ने साफ कर दिया है कि शिवसेना को भी बेंगलुरु में हो रहे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता मिला था।