नई दिल्ली।
आपको लग रहा होगा कि 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट गुजरे जमाने की बात हो चुके हैं, क्योंकि देश में अब पुरानी करंसी बदलने का कोई मौका नहीं बचा है। रिजर्व बैंक ने भी पुराने नोट बदलना बंद कर दिया है। फिर भी पुराने नोट धड़ल्ले से खपाए जाने की खबर पर आपका चौंकना स्वाभाविक है। आपके मन में कई सवाल उठेंगे कि यह सब कहां, क्यों और कैसे हो रहा है।
दरअसल नेपाल में अभी यह काम हो सकता है। नेपाल में पर्यटन के जरिये आए करीब 950 करोड़ रुपये के पुराने भारतीय नोट हैं। नेपाल ने इन्हें बदलने के लिए भारत से बात की है। भारत इन रुपयों का हिसाब मांग रहा है। नेपाल का कहना है कि यह करंसी संगठित न होकर फुटकर में जमा हुई है।
दूसरी ओर, नेपाल राष्ट्र बैंक की तरफ से बयान जारी किया गया था कि भारतीय रिजर्व बैंक ने प्रति व्यक्ति साढ़े चार हजार रुपये बदलने की मौखिक सहमति दी है। हालांकि इस पर अभी काम शुरू नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि पुरानी करंसी बदलने का गोरखधंधा करने वाले इसी स्थिति का फायदा उठा रहे हैं।
देश में नोटबंदी लागू हुए डेढ़ साल से भी अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन प्रतिबंधित पुराने 500 और 1000 के नोटों के पकड़े जाने का सिलसिला जारी है। ताजा मामले में दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में 10 ऐसे शातिर लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो भारत से नेपाल ले जाकर पुराने नोट बदलने का गोरखधंधा करते थे। इसके बदले उन्हें कमीशन मिलता था।
गाजियाबाद में मंगलवार को गिरफ्तार किए गए सभी शातिर तथाकथित व्यापारी हैं। ये पुराने नोटों को बदलने का काम चेन में करते थे और लंबे समय से इस काम में लगे थे।
गाजियाबाद की कविनगर पुलिस ने दो कारों से एक करोड़ रुपये की पुरानी करेंसी बरामद की है। पुलिस ने मौके से 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से एक करोड़ की पुरानी करेंसी, दो कार, आठ मोबाइल फोन व एक हजार रुपये मूल्य की वैध करेंसी (पांच सौ रुपये का एक नया नोट व सौ रुपये के पांच नोट) बरामद की है।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को नेपाल के ऐसे कुछ कसीनो के नाम भी पता चले हैं। पुलिस की मानें तो पुराने नोट बदलने का यह पूरा खेल दो चरणों में चल रहा है। पहला चरण भारत से इन्हें नेपाल पहुंचाने का है, जिसमें एक फीसद कमीशन पर काम होता है।
पुराने भारतीय नोट बदलने के लिए नेपाल में किसी एजेंट को तलाशने की आवश्यकता नहीं है। नेपाल के कसीनो में अभी 500 और 1000 के पुराने नोटों का इस्तेमाल धड़ल्ले से किया जा रहा है। ऐसे में भारतीय पर्यटक नेपाल के कसीनो में इन नोटों के साथ जाते हैं और वहां 500 का नया नोट देने पर 800 नेपाली नोट और 500 का पुराना नोट देने पर 400 नेपाली नोट मिल जाते हैं।
गाजियाबाद के एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को भी दे दी गई है। पुलिस को जांच में पता चला है कि नेपाल में कसीनो के अंदर भारत में बंद कर दिए गए पुराने नोटों को बदलने का धंधा चल रहा है।